scriptलो-रिस्क बिजनेस से करें शुरुआत, जरूर सफल होंगे | How to start low risk business | Patrika News

लो-रिस्क बिजनेस से करें शुरुआत, जरूर सफल होंगे

Published: Dec 01, 2017 10:07:07 am

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका आइडिया कितना अच्छा है या आप कितनी मेहनत से उस पर काम कर रहे हैं।

business

low risk business

क्या आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? ऐसा चाहने वाले आप अकेले नहीं हैं। बहुत से लोग अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन बिजनेस में कोई गारंटी नहीं होती। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका आइडिया कितना अच्छा है या आप कितनी मेहनत से उस पर काम कर रहे हैं। इस सबके बावजूद आप विफल हो सकते हैं। हालांकि, ऐसे कुछ बिजनेस हैं जिनमें रिस्क कम होता है, पैसा और लेबर कम चाहिए होती है। ऐसे में इन बिजनेस में आपके पास खोने के लिए ज्यादा नहीं होता और आप बिना रिस्क के कामयाबी हासिल कर सकते हैं। यह लो-रिस्क बिजनेस काफी फायदेमंद भी साबित होते हैं। आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ लो-रिस्क बिजनेस के बारे में –
कंसल्टिंग है अच्छा विकल्प
जब भी आप किसी अच्छे बिजनेस आइडिया के बारे में सोचने की कोशिश करें तो जो आप पहले से जानते हैं, उसी से शुरुआत करें। जो स्किल्स आपके पास पहले से हैं, आप उनका इस्तेमाल करते हुए एक कंसलटेंट के तौर पर अपने क्लाइंट्स को सलाह दे सकते हैं। इसके साथ ही, हो सकता है कि आपके किसी इंडस्ट्री में कॉन्टेक्ट्स हों जो आपके क्लाइंट्स बन सकते हों। ऐसे में आप उनके जरिए अपना कंसलटेशन बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बस आपको जरूरत है तो उस क्षेत्र का विशेषज्ञ होने की ताकि आप अपने क्लाइंट्स को सफल होने में मदद कर सकें। कंसलटेशन बिजनेस शुरू करने के लिए आपको स्टार्टअप कॉस्ट की जरूरत नहीं है। आप इस बिजनेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।
कर सकते हैं डायरेक्ट सेल्स
कई ऐसी कंपनियां होती हैं जो अपने प्रोडक्ट्स को बेचने या उनकी मार्केटिंग के लिए सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स हायर करती हैं। इस मॉडल के जरिए बतौर सेल्स रिप्रेजेंटेटिव आप जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं। हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप इसके लिए कितनी मेहनत करते हैं। इस तरीके का डायरेक्ट सेल्स बिजनेस आपको बहुत सी फ्लेक्सेबिलिटी देता है क्योंकि आप अपने समय के मुताबिक काम कर सकते हैं। यहां तक कि आप इसे पार्ट-टाइम काम की तरह भी जॉब के साथ कर सकते हैं।
सर्विस बिजनेस
जिन बिजनेस की कामयाबी के ज्यादा अवसर होते हैं, वह प्रोडक्ट बेस्ड बिजनेस न होकर सर्विस बेस्ड बिजनेस होते हैं। इसके जरिए आप लोगों को किसी तरह की सर्विस देते हैं। इस बिजनेस में सफल होने के लिए आपको मार्केट को सही से समझना होता है। मार्केट और कस्टमर्स को समझने के बाद ही आप अच्छी सर्विस दे पाते हैं।
सीनियर केयर
आज ऐसे बहुत से सीनियर सिटीजन हैं जो अकेले रहते हैं। ऐसे में आप सीनियर केयर को अपना बिजनेस बना सकते हैं। आपको जरूरत है एक प्रोडक्ट की जो इन लोगों की किसी भी तरह से मदद कर सके। इसके लिए आपको उनकी जरूरतों को समझना होगा और उनकी सहूलियत के मुताबिक अपना प्रोडक्ट बनाना होगा।
वर्चुअल असिस्टेंट
जो बिजनेस आप घर से शुरू करते हैं, उनमें सबसे कम रिस्क होती है। इस तरह से आप पैसा बचाते हैं। वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर आप लोगों को रिपोट्र्स को साथ में रखना, शेड्यूल मैनेज करना आदि कामों में मदद करते हैं। मार्केट में धीरे-धीरे जमने के बाद आप अपना काम बढ़ा सकते हैं। साथ ही कुछ स्टाफ भी रख सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो