scriptHPSSC Recruitment 2018 : 1089 पदों के लिए निकली वेकेंसी | HPSSC Recruitment 2018 : Applications invited for 1089 posts | Patrika News

HPSSC Recruitment 2018 : 1089 पदों के लिए निकली वेकेंसी

Published: Jul 06, 2018 04:29:20 pm

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर विभिन्न पदों के लिए 1 हजार 89 वेकेंसी निकाली हैं।

HPSSC Recruitment 2018

HPSSC Recruitment 2018

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर विभिन्न पदों के लिए 1 हजार 89 वेकेंसी निकाली हैं। सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई को शुरू हो गई है और 4 अगस्त रात 11.59 पर आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। डाक के जरिए भेजे गए आवेदन माने नहीं जाएंगे।
विज्ञापन HPSSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। पदों की संख्या तात्कालिक है और विभिन्न श्रेणियों के लिए भिन्न हो सकती हैं। 1 जनवरी, 2018 के हिसाब से आवेदन करने की न्यूनतम उम्र सीमा 28 साल रखी गई है, जबकि अधिकतम उम्र सीमा 45 साल रखी गई है। विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के तहत उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 360 रुपए है और आवेदक ऑनलाइन, ऑफ लाइन चालान या लोकमित्र केंद्रों के जरिए शुल्क जमा करवा सकते हैं।
कुल पद : 1089

टीजीटी (मेडिकल) : 132

प्रयोगशाला सहायक : 102

दंत स्वास्थिक : 18

दंत मैकेनिक : 46

खाद्य सुरक्षा अधिकारी : 19

विज्ञापन डिजाइनर : 1
कला सहायक : 1

चित्रकार : 6

कृषि विस्तार अधिकारी : 7

कनिष्ठ इंजीनियर (अभियंता) : 25

कनिष्ठ इंजीनियर (अभियंता) (विद्युत) : 222

मानचित्रकार (नक्शानवीस) : 1

कनिष्ठ मानचित्रकार (नक्शानवीस) : 1
स्कीइंग प्रशिक्षक : 1

पर्वतारोहण सुपरवाइजर : 1

होस्टल सुपरवाइजर : 1

ट्रेकिंग गाइड : 1

प्रयोगशाला सहायक : 5

कनिष्ठ कोच : 7

कनिष्ठ लेखा परीक्षक (ऑडिटर) : 4
कनिष्ठ स्केल स्टेनोग्राफर : 24

स्टेनो टाइपिस्ट : 15

प्रचार सहायक ग्रेड : 10

खनन निरीक्षक : 1

सहायक खनन निरीक्षक : 1

टीजीटी (कला) हीरिंग इम्पेर्ड : 1
टीजीटी (विज्ञान) : 1

टीजीटी (कला) : 1

मोटर यान निरीक्षक : 3

निरीक्षक लीगल मेट्रोलॉजी : 4

कुक (बावर्ची) : 3

गार्डन प्रभारी : 2

सहायक वनस्पति शास्त्री : 1
प्रयोगशाला तकनीशियन : 5

अधीक्षक : 8

कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता : 12

श्रम निरीक्षक : 3

प्रयोगशाला सहायक : 2

डाटा एंट्री ऑपरेटर : 1

क्लर्क : 156
स्टेनो टाइपिस्ट : 23

अनुसंधाता : 2

कनिष्ठ अभियंता (सिविल) : 123

कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिकी) : 19

अनुसंधाता : 1

आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट : 66

इंजीनियरिंग कॉलेज धौलपुर में निकली सीधी भर्ती, यहां से जल्द करें आवेदन
इंजीनियरिंग कॉलेज धौलपुर की माइनिंग इंजीनियरिंग शाखा में गेस्ट फेकल्टी की भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सीधे ही इंटरव्यू के जरिए कॉन्ट्रेक्ट बेस पर किया जा रहा है। इस भर्ती में गेस्ट फेकल्टी का चयन शैक्षणिक सत्र 2018—19 के लिए किया जा रहा है। इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है—

ब्रांच का नाम—
माइनिंग इंजीनियरिंग


इंटरव्यू की तिथियां—
9, 10, 11, 12, 13 व 14 जुलाई 2018 सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक


इंटरव्यू का स्थान—
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज भरतपुर

वेबसाइट—
http://www.ecbharatpur.ac.in/

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो