जॉब्स

HSSC: जेई, सर्वेयर सहित कुल 302 पदों पर भर्ती, Apply soon

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), पंचकुला ने विभिन्न विभागों में जेई, सर्वेयर सहित कुल 302 पदों पर भर्ती

Jul 20, 2017 / 07:44 pm

युवराज सिंह

HSSC

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), पंचकुला ने विभिन्न विभागों में जेई, सर्वेयर सहित कुल 302 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त 2017 को रात 11.59 बजे तक आयोग की वेबसाइट http://www.hssc.gov.in माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अधिसूचना विवरण विज्ञापन नं .:07/ 2017
प्रकाशन की तिथि- 13.7.2017.

महत्वपूर्ण दिनांक
:
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 21 जुलाई, 2017
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 21 अगस्त, 2017 (रात 11.59 बजे तक)
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 23 अगस्त, 2017 (रात 11.59 बजे तक)

HSSC, पंचकूला में पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या: 302 पद

रिस्टोरर – 02 पद
जूनियर एनालिस्ट असिस्टेंट – 06 पद
अकाउंटेंट (पुनः विज्ञापित) – 01 पद
जूनियर इंजीनियर (सिविल) (पुनः विज्ञापित)- 40 पद
जूनियर इंजीनियर (बागवानी) (पुनः विज्ञापित)- 04 पद
ट्रेसर – 02 पद
सर्वेयर – 03 पद
सहायक फायर स्टेशन अधिकारी – 04 पद
फायरमैन – 55 पद
जूनियर लाइब्रेरियन – 01 पद
सीवर इंजन ऑपरेटर – 02 पद
रोड इंस्पेक्टर – 04 पद
टेलीफोन ऑपरेटर – 01 पद
रोड रोलर चालक – 01 पद
बागवानी इंस्पेक्टर – 02 पद
जल मीटर मैकेनिक – 01 पद
मीटर रीडर – 07 पद
सहायक सेनेटरी इंस्पेक्टर – 09 पद

HSSC, पंचकूला में जेई, सर्वेयर सहित अन्य पदों के लिए वेतनमान:
पद के अनुसार हरियाणा सरकार द्वारा देय वेतन राशि + ग्रेड वेतन. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.

HSSC, पंचकूला में जेई, सर्वेयर सहित अन्य पदों के लिए आयु सीमा:
सभी वर्गों के सामान्य वर्ग के उम्मीदवार: 17 – 42 वर्ष.(सभी अरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों में अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.)

HSSC, पंचकूला में जेई, सर्वेयर सहित अन्य पदों के लिए योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार ने अपने पद के अनुसार किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/ संस्थान/ विश्वविद्यालय से 10 वीं/ 10 + 2 पास की हो/ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री/ सम्बंधित विषय में पद ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष योग्यता प्रपात की हो. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.

HSSC, पंचकूला में जेई, सर्वेयर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग: रु.150/- या रु.100/- (श्रेणी के अनुसार महिला/ पुरुष उम्मीदवार)

हरियाणा राज्य के एक्स-सर्विसमैन एवं PHW उम्मीदवार: शून्य
उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.

HSSC, पंचकूला में जेई, सर्वेयर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट http://www.hssc.gov.in या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी और भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्राप्ति की अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2017 (रात 11.59 बजे तक) है.

विस्तृत अधिसूचना यहां Click करें.

Home / Education News / Jobs / HSSC: जेई, सर्वेयर सहित कुल 302 पदों पर भर्ती, Apply soon

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.