scriptगर्ल्स को अकाउंटिंग ट्रेनी बनाकर इंस्टीट्यूट करेगा जॉब जनरेट |ICAI to create trainee jobs for girls | Patrika News
जॉब्स

गर्ल्स को अकाउंटिंग ट्रेनी बनाकर इंस्टीट्यूट करेगा जॉब जनरेट

3 Photos
Published: August 17, 2018 11:19:30 am
2/3

होगी 15 महीनों की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग

प्रोग्राम के तहत 15 महीनों की प्रेक्टिकल नॉलेज भी दी जाएगी। प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के रेशो को बढ़ाने की वजह उनमें वर्क कल्चर को डवलप करना है। 15 महीनों की आर्टिकलशिप के बाद गल्र्स सीए फर्म में आगे भी कंटीन्यू कर सकती है। इस प्रोग्राम में वही हिस्सा ले सकती है, जो ग्रेजुएशन कर रही हैं। वर्कशॉप को कंडक्ट करवाने के लिए इंस्टीट्यूट डिफरेंट कॉलेजों से कॉलब्रेशन करेगा। कमेटी ने इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन में इंस्टीट्यूट के कॉन्ट्रिब्यूशन के तहत इस प्रोग्राम को तैयार किया है। इसके तहत रेलवे और सोल्जर के बच्चों का कॉमर्स विजार्ड स्कोर के तहत इंस्टीट्यूट सलेक्शन करेगा। इसके बाद सलेक्टेड स्टूडेंट्स को फीस का आधा खर्चा इंस्टीट्यूट की ओर से वहन किया जाएगा। हर साल देशभर से 75-75 स्टूडेंट्स का सलेक्शन किया जाएगा।

अगली गैलरी
जॉब अलर्ट : आरबीआई में निकली है भर्ती, जल्दी करें आवेदन
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.