scriptआईसीएफ भर्ती 2017, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में खेल कोटा के तहत क्लर्क व तकनीशियन के पदों पर भर्ती, करें आवेदन | ICF bharti 2017 Integral Coach Factory clerk technician recruitment | Patrika News

आईसीएफ भर्ती 2017, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में खेल कोटा के तहत क्लर्क व तकनीशियन के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Sep 16, 2017 12:53:45 pm

आईसीएफ भर्ती 2017, रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने 12वीं पास युवाआें से खेल कोटा के तहत क्लर्क और तकनीशियन

ICF
आईसीएफ भर्ती 2017, रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने 12वीं पास युवाआें से Sports Quata के तहत क्लर्क और तकनीशियन के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवाराें से उम्मीद की जाती है कि वे अपनी पात्रता मानदंड, वेतन, कुल पद, चयन प्रक्रिया, नौकरी विवरण,अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक देखते हुए अप्लाई करें।

सवारी डिब्बा कारखाना (Integral Coach Factory) चेन्नै में स्थित है। इसकी स्थापना सन् 1952 में की गयी थी। यहाँ मुख्यतः रेल के डिब्बे बनाये जाते हैं।
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में रिक्त पदों का विवरणः

पद नामः क्लर्क और तकनीशियन

कुल पदः 10


आईसीएफ भर्ती 2017 में क्लर्क और तकनीशियन पदों के लिए आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए
Integral Coach Factory ( ICF ) clerk, Technician के रिक्त पदों की शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी। स्नातक उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

नौकरी करने का स्थानः चेन्नई (तमिलनाडु)
रिसर्च फेलो भर्ती 2017, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एसएआई) ने रिसर्च फेलो सहित अन्य 15 पदों पर भर्ती निकाली

Integral Coach Factory recruitment 2017 के लिए ऐसे करें आवेदन:

इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी इस पते पर Assistant Personnel Officer/R Integral Coach Factory, Chennai – 600038 भेजें।
अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2017

चयन प्रक्रियाः चयन कौशल परीक्षण / इंटरव्‍यू पर आधारित होगा

सैलरी: 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2800


आवेदन शुल्कः

सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों (पीएच / एसटी / एससी / पूर्व-एस / महिला / अल्पसंख्यक) के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।
संबंधित वेबसाइट का पताः http://www.icf.indianrailways.gov.in/

कैसे करें आवेदनः

इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर News & Announcements में जाकर देखें।

आईसीएफ भर्ती नोटिफिकेशन ( Integral Coach Factory notification) :

आईसीएफ भर्ती 2017, रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने 12वीं पास युवाआें से क्लर्क और तकनीशियन के रिक्त पदों की अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो