जॉब्स

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में गैर शैक्षणिक 14 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ( IIIT ) तिरुचिरापल्ली ने गैर शैक्षणिक 14 रिक्त पदों को भरने के लिए

Nov 03, 2017 / 04:57 pm

युवराज सिंह

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ( IIIT ) तिरुचिरापल्ली ने गैर शैक्षणिक 14 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 नवंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ( IIIT ) तिरुचिरापल्ली में रिक्त पदों का विवरणः

अकाउंटेंट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में मास्टर डिग्री हो। इसके साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन (वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेड शीट और कंप्यूटर बेस्ड अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर) की अच्छी जानकारी हो।
टेक्निकल असिस्टेंट, पद : 04 (अनारक्षित-02)
योग्यता : कंप्यूटर साइंस/आईटी/कंप्यूटर एप्लीकेशन में एमएससी डिग्री हो।

लाइब्रेरी असिस्टेंट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों और अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ लाइब्रेरी साइंस/आईटी/डॉक्यूमेंटेशनल साइंस में मास्टर डिग्री हो। इसके साथ ही कंप्यूटरीकृत पुस्तकालय सेवा की अच्छी जानकारी हो।
अधिकतम आयु (उपर्युक्त तीन पद) : 30 वर्ष।
वेतन (उपर्युक्त तीन पद) : 30,000 रुपये प्रति माह।
असिस्टेंट, पद : 04 (अनारक्षित-02)
योग्यता : किसी भी विषय में बारहवीं की परीक्षा पास की हो। टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होने के साथ कंप्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग एवं स्प्रेड शीट में दक्षता हासिल हो।
वेतन : 17,000 रुपये प्रति माह।
मल्टी-टास्किंग स्टाफ, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक पास हो। या आईटीआई सर्टिफिकेट हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।
अधिकतम आयु (उपर्युक्त दो पद) : 27 वर्ष।
वेतन : 13,000 रुपये प्रति माह।
सूचनाः
-संस्थान अपनी जरूरत और अभ्यर्थी के कार्य को देखते हुए नियुक्ति को एक साल के लिए बढ़ा भी सकता है।
-आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
-संस्थान पदों की संख्या में परिवर्तन कर सकता है।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू के जरिए योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा/ इंटरव्यू की सूचना ई-मेल के जरिए दी जाएगी।

आवेदन शुल्क : किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रियाः
-सबसे पहले वेबसाइट लॉगइन करें।
-फिर होमपेज पर ट्रिपलआईटी श्रीरंगम शीर्षक के नीचे ट्रिपलआईटी नॉन-टीचिंग …से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। आवेदन का ए4 आकार के सादे पेपर पर प्रिंटआउट निकालें।
-इसके बाद फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज कर निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ चिपकाएं।
-इसके बाद भरे गए आवेदन को जन्म तिथि को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव प्रमाणपत्र की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें।
-आवेदन को जिस लिफाफे में भेजें उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ … लिखें।
यहां भेजें आवेदन : द मेंटर डायरेक्टर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तिरुचिरापल्ली, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस, तिरुचिरापल्ली-620015

डाक से आवेदन स्वीकार होंगे : 14 नवंबर 2017

अधिक जानकारी यहांः
फोन : 0431-2503002
ई-मेल : director@nitt.edu
IIIT TIRUCHIRAPPALLI recruitment Notification 2017:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ( IIIT ) तिरुचिरापल्ली में गैर शैक्षणिक 14 रिक्त पदों की विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में गैर शैक्षणिक 14 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.