scriptयहां पर निकली इंजीनियर, रजिस्ट्रार समेत कई पदों की भर्ती, जल्द करें आवेदन | IIT Kanpur Recruitment 2018 for Posts of Engineer, Registrar | Patrika News

यहां पर निकली इंजीनियर, रजिस्ट्रार समेत कई पदों की भर्ती, जल्द करें आवेदन

Published: May 24, 2018 11:39:03 am

Submitted by:

Anil Kumar

आईआईटी कानपुर में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों की भर्ती निकली है

IIT Kanpur Recruitment 2018

यहां पर निकली इंजीनियर, रजिस्ट्रार समेत कई पदों की भर्ती, जल्द करें आवेदन

अच्छी सेलरी वाली सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इस समय जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सिक्योरिटी ऑफिसर सहित कई पदों की सरकारी जॉब निकली हैं जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर द्वारा निकाली गई है जिसका भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। IIT कानपुर इस वैकेंसी के जरिए उपरोक्त् पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 76 पदों की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 जून 2018 रखी गई है।

 

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 16 लाख अभ्यर्थियों को दोबारा भरना होगा आवेदन फाॅर्म

 

 


इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iitk.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारो को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी अपने जरुरी डॉक्यूमेंट्स के साथ 26 जून तक संस्थान के डाक पते पर भेजनी है। इसके बाद परीक्षा के माध्यम से IIT कानपुर 76 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का सलेक्शन कर उनको नियुक्ति प्रदान करेगी।

 

बिजली कंपनियों में निकली 3210 पदों की बंपर भर्ती, आज से यहां पर करें आवेदन

 


पद का नाम और संख्या—
असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 04 पद
शैक्षणिक योग्यता— न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और संबंधित क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव।

 

स्टुडेंड काउंसलर- 03 पद
शैक्षणिक योग्यता— साइकोलॉजी में PHD और संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव।

 

RSMSSB ने निकाली पुस्तकालयाध्यक्षों की बंपर भर्ती, यहां से करें आवेदन

 

 

असिस्टेंट एक्जिक्यूटिव इंजीनियर (Civil)- 01 पद
शैक्षणिक योग्यता— सिविल इंजीनियरिंग में 1st डिवीजन के साथ बैचलर डिग्री और 3 साल का अनुभव।

 

सिक्योरिटी ऑफिसर- 01 पद
शैक्षणिक योग्यता— न्यूनतम 50% अंकों के साथ मास्टर या बैचलर डिग्री और सेना, एयर फोर्स या नेवी से रिटायर्ड कमीशंड ऑफिसर होना चाहिए।

 

आयु सीमा—
आवेदकों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।

 

वेतनमान—
उपरोक्त सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से 1,77,500 रूपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो