scriptIIT Recruitment 2018 : 103 पदों के लिए निकली भर्ती, 10 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन | IIT Recruitment 2018 : Apply for 103 posts till December 10 | Patrika News

IIT Recruitment 2018 : 103 पदों के लिए निकली भर्ती, 10 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

locationजयपुरPublished: Nov 20, 2018 04:37:16 pm

Indian Institute of Technology (IIT), दिल्ली ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर Senior Laboratory Assistant पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

IIT Delhi

IIT Delhi

indian institute of technology (IIT), दिल्ली ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर Senior Laboratory Assistant पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2018 है।

IIT Recruitment : रिक्ति विवरण

पद और वेकेंसी

Applied Mechanics- 03

Dept of Biochemical Engineering- 03

Chemical Engineering- 06

Chemistry- 05

Civil Engineering- 06

Computer Science & Engineering (CSE)- 04

Electrical Engineering- 11

Dept of Humanities & Social Sciences- 01

Mathematics- 01

Dept of Management Studies- 02

Mechanical Engineering- 10

Physics- 06

Textile Industry- 04Centre for Applied Research in Electronics- 02

Centre for Atmospheric Sciences- 03

Centre for Biomedical Engineering- 03

Centre for Energy Studies- 03

Department of Material Science & engineering- 05

Centre for Rural Development & Technology- 02

Centre Research Facilities- 03

Industrial Tribology, Machine Dynamics & Maintenance Engineering Centre- 01

Department Design- 04

Kusuma School of Biological Sciences- 03

Amarnath School of IT- 01

Central Workshop – 06

Computer Service Centre (CSC) – 02

Computer Service Centre (CSC) for ERP- 03

जरुरी योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से B.E /B.Tech/ M. Sc in Physics/ Bachelor Degree in Mechanical कर रखा है, वे ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा
Senior Laboratory Assistant posts के लिए अधिकतम 30 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार, उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा। वेतन, आवेदन प्रक्रिया और किस तरह आवेदन करना है, इसलिए आईआईटी की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना का अध्ययन कर लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो