जॉब्स

Join indian Navy – परमानेंट कमीशन और शार्ट सर्विस कमीशन आफिसर्स के पदाें पर भर्ती, Apply

Indian Navy Recruitment 2018: भारतीय नाैसेना ( Indian Navy ) में परमानेंट कमीशन ऑफिसर्स और शार्ट सर्विस कमीशन आफिसर्स के पदाें पर भर्ती

Jun 24, 2018 / 05:26 pm

युवराज सिंह

Join indian Navy – परमानेंट कमीशन और शार्ट सर्विस कमीशन आफिसर्स के पदाें पर भर्ती, Apply

Indian Navy Recruitment 2018: भारतीय नाैसेना ( Indian Navy ) ने जनरल सर्विस ब्रांच के लिए पीसी यानि परमानेंट कमीशन ऑफिसर्स और एग्ज़ीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के लिए शार्ट सर्विस कमीशन आफिसर्स के पदों पर University Entry Scheme (UES) के अंतर्गत भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।
 

Indian Navy की विज्ञप्ति के अनुसार permanent commission (PC) officers in Executive (GS)
Branch आैर Short Service Commission (SSC) officers in Executive and Technical Branches के रिक्त पदाें के लिए इच्छुक व याेग्य अविवाहित उम्मीदवार, जाे इन पदों के लिए पात्रताओं को पूरा करते हों वे 30 जून 2018 से 30 जुलार्इ 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
भारतीय नाैसेना (Indian Navy ) में रिक्त पदाें का विवरणः

परमानेंट कमीशन ऑफिसर्स ( Permanent Commission (PC) officers )

शार्ट सर्विस कमीशन आफिसर्स ( Short Service Commission (SSC) officers )

वेतनमानः सफलतापूर्वक काेर्स पूरा करने वाले चयनित उम्मीदवार के sub lieutenant के पद पर 56100 -110700 रूपए का वेतनमान दिया जाएगा।
 

join indian navy – University Entry Scheme (UES) तहत Permanent Commission आैर Short Service Commission के रिक्त पदाें के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक याेग्यताः
एग्जीक्यूटिव ब्रांच (जनरल सर्विस) ( executive branch ):
– किसी स्ट्रीम में BE/ B.Tech
एग्जीक्यूटिव ब्रांच – आईटी ( Executive Branch IT ):
BE/ B.Tech स्ट्रीम्स : इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ।

इंजीनियरिंग ब्रांच ( Engineering Branch ):
BE/ B.Tech स्ट्रीम्स : मेकेनिकल, मरीन, इंस्ट्रूमेंटेशन, प्रोडक्शन, ऐरोस्पेस, इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल, ऑटोमोबाइल्स, मेटलर्जी, मेकेट्रॉनिक्स, ऐरोनॉटिका, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट, कंट्रोल इंजीनियरिंग।
इलेक्ट्रिकल ब्रांच ( Electrical branch ) :
BE/ B.Tech स्ट्रीम्स : इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेली कम्यूनिकेशंस, पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स, एवियॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल और इस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन, पॉवर इंजीनियरिंग, कंट्रोल सिस्टम इंजीनियरिंग।

नेवल आर्किटेक्चर (एनए) ( Naval Architecture ) :
BE/ B.Tech स्ट्रीम्स : मेकेनिकल, सिविल, ऐरोनॉटिकल, मैरीन इंजीनियरिंग, शिप टेक्नोलॉजी, शिप बिल्डिंग, शिप डिजाइन, ऐरो स्पेस, मेटलर्जी, नेवल आर्किटेक्चर, ओशियन इंजीनियरिंग।
आयु सीमा : आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1995 और 1 जुलाई 1998 के बीच ही हुआ हो।

महत्वपूर्ण तिथिः

आवेदन शुरू हाेने की तिथि: 30 जून 2018

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जुलाई 2018
 

भारतीय नाैसेना में रिक्त पदाें के लिए आवेदन प्रक्रियाः
जो भी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार हैं वो इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट के ज़रिए 30 जून 2018 से 30 जुलाई 2018 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रियाः
निर्धारित न्यूनतम योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जाएगा। अगर आवेदनों की संख्या ज्यादा होती है तो आइएचक्यू-एमओडी (नेवी) शार्टलिस्टिंग के लिए कट-ऑफ प्रतिशत निर्धारित कर सकता है। कैंपस इंटरव्यू से शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को दिसंबर 2018 से अप्रैल 2019 के बीच बैंगलोर/भोपाल/कोयंबटूर/विशाखापट्टनम/कोलकाता में आयोजित होने वाले एसएसबी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
 

Indian Navy Recruitment 2018:

भारतीय नाैसेना ( Indian Navy ) ने जनरल सर्विस ब्रांच के लिए पीसी यानि परमानेंट कमीशन ऑफिसर्स और एग्ज़ीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच के लिए शार्ट सर्विस कमीशन आफिसर्स के पदों पर University Entry Scheme (UES) के अंतर्गत भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / Join indian Navy – परमानेंट कमीशन और शार्ट सर्विस कमीशन आफिसर्स के पदाें पर भर्ती, Apply

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.