scriptइंडियन ऑयल ने 441 पदों के लिए निकाली भर्ती, 1 नवंबर तक करें आवेदन | IOCL issues notification for 441 posts | Patrika News
जॉब्स

इंडियन ऑयल ने 441 पदों के लिए निकाली भर्ती, 1 नवंबर तक करें आवेदन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने हाल ही में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर ट्रेड (व्यापार) अपरेंटिस और तकनीशियन अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं।

जयपुरOct 14, 2018 / 04:48 pm

जमील खान

IOCL Recruitment 2018

IOCL Recruitment 2018

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने हाल ही में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर ट्रेड (व्यापार) अपरेंटिस और तकनीशियन अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। चयन होनेपर उम्मीदवारों को अरुणाचल प्रदेश, असम, अंडामान एंड निकोबार द्वीप, झारखंड, बिहार, मिजोरम, मणिपुर, ओडि़शा, नगालैंड, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भेजा जाएगा। अधिसूचना आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट IOCL .com पर जारी की गई है।

IOCL Recruitment 2018 : रिक्ति विवरण

पदों की संख्या : 441

पात्रता मापदंड
ट्रेड (व्यापार) अपरेंटिस : इच्छुक उम्मीदवार ने कम से कम दसवीं पास कर रखी हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दो वर्षीय आईटीआई कोस कर रखा हो।

तकनीशियन अपरेंटिस : उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा हासिल किया हो।

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
-चयन प्रक्रिया 12 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच चलेगी।

-चयन प्रक्रिया दो स्तर पर की जाएगी-लिखित परीक्षा और साक्षात्कार

लिखित परीक्षा के बारे में
लिखित परीक्षा में सामान्य योग्यता, तर्क क्षमताओं, मात्रात्मक योग्यता और बुनियादी अंग्रेजी भाषा कौशल को लेकर बहुउद्देश्य प्रश्न पूछे जाएंगे।

जरूरी तिथि
-ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत : 12 अक्टूबर, 2018

-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 1 नवंबर, 2018

Home / Education News / Jobs / इंडियन ऑयल ने 441 पदों के लिए निकाली भर्ती, 1 नवंबर तक करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो