scriptITBP में निकली Sub Inspector और Constable के 390 पदों पर भर्ती, करें अप्लाई | ITBP Recruitment 2018 for Sub Inspector and Constable 390 posts | Patrika News
जॉब्स

ITBP में निकली Sub Inspector और Constable के 390 पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

ITBP Recruitment 2018 के तहत Sub Inspector और Constable के कुल 390 पदों पर भर्ती की जा रही है।

Aug 20, 2018 / 01:07 pm

कमल राजपूत

ITBP Recruitment 2018

ITBP में निकली Sub Inspector और Constable के 390 पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर 12वीं से लेकर ग्रेजुएशन किए हुए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। ITBP recruitment 2018 के तहत Sub Inspector और Constable के कुल 390 पदों पर भर्ती की जा रही है। आवेदन स्वीकार किए जाने की आखरी तारीख 03 अक्टूबर 2018 है। उम्मीदवार अप्लाई करने से पूर्व नीचे दी गई जानकारियों को ध्यान से पढ़ लें।
ITBP Recruitment 2018 से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स


पदों का विवरण

सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम): 17 पद

हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम): 155 पद

कांस्टेबल (टेलीकॉम): 218 पद

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 04 सितंबर 2018
आवेदन की अंतिम तिथि: 03 अक्टूबर 2018


शैक्षणिक योग्यता: Sub-Inspector (Telecom), Head Constable (Telecom) और Constable (Telecom) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री या 12वीं पास (PCM) होना आवश्यक हैं।

वेतनमान: अलग—अलग पदों के लिए वेतनमान इस प्रकार है।
सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम): (पे मैट्रिक्स लेवल-6) 32400-112400 रुपए

हेड कांस्टेबल (टेलीकॉम): (पे मैट्रिक्स लेवल- 4)25500-81100 रुपए

कांस्टेबल (टेलीकॉम): (पे मैट्रिक्स लेवल -3) 21700-69100 रुपए
आवेदन शुल्क: Sub-Inspector पद के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए रखा गया है जबकि Head Constable, Constable के लिए शुल्क की राशि 100 रुपए निर्धारित की गई है। एससी,एसटी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क की सीमा से मुक्त रखा गया है।
आवेदन प्रक्रिया: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की अधिकारिक वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 03 अक्टूबर 2018 तक कर सकते हैं।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का परिचय
भारत-चीन संघर्ष के उपरांत देश की उत्तरी सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए 24 अक्टूबर 1962 को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपीएफ) का गठन किया गया। आईटीबीपी की शुरुआत केवल चार पलटनों के एक छोटे से दल के रूप में हुई जो अब 45 सेवा पलटनों और चार विशेषीकृत पलटनों का वृहत रूप ले चुका है। इस महीने यह बल अपने गठन के स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। आईटीबीपी का मुख्य कार्य भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा और रखवाली करना, सीमा की जनता को सुरक्षा की भावना प्रदान करना, महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन और आपदा प्रबंधन आदि करना है।

Home / Education News / Jobs / ITBP में निकली Sub Inspector और Constable के 390 पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो