scriptजामिया मिल्लिया इस्लामिया में रिसर्च असिस्टेंट व अन्य पदों पर भर्ती, करें आवेदन | Jamia Millia Islamia research assistant recruitment 2018 Apply soon | Patrika News

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रिसर्च असिस्टेंट व अन्य पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Jan 23, 2018 05:32:14 pm

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने डीएसटी-पीयूआरएसई प्रोग्राम (चार वर्षीय) के लिए 10 अस्थायी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए

Jamia Millia Islamia
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने डीएसटी-पीयूआरएसई प्रोग्राम (चार वर्षीय) के लिए 10 अस्थायी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 फरवरी 2018 तक डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रिक्त पदों का विवरणः

पोस्ट डॉक, पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से फिजिक्स/केमिस्ट्री/मेटेरियल्स साइंस/नैनोटेक्नोलॉजी में पीएचडी हो। साइंटिफिक इक्विपमेंट/इंडस्ट्री का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी। डब्ल्यूओएस/एससीओपीयूएस इंडेक्स जर्नल में प्रकाशन का होना आवश्यक है।
पोस्ट डॉक, पद : 01
योग्यता : लाइफ साइंस/इंटरडिसप्लिनरी साइंस में पीएचडी डिग्री हो। साइंटिफिक इक्विपमेंट/इंडस्ट्री का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी। डब्ल्यूओएस/एससीओपीयूएस इंडेक्स जर्नल में प्रकाशन का होना आवश्यक है।

पोस्ट डॉक, पद : 01
योग्यता : इंजीनियरिंग के किसी भी विषय में पीएचडी हो। कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी डिग्री होने पर वरीयता मिलेगी। सॉफ्टवेयर/इक्विपमेंट/ इंडस्ट्री का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी। डब्ल्यूओएस/एससीओपीयूएस इंडेक्स जर्नल में प्रकाशन का होना आवश्यक है।
वेतन (उपर्युक्त तीनों पद) : 55,000 रुपये प्रति माह।
रिसर्च असिस्टेंट, पद : 03
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स/केमिस्ट्री में एमएससी डिग्री हो।

रिसर्च असिस्टेंट, पद : 02
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ लाइफ साइंस में एमएससी डिग्री हो।
रिसर्च असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ बीई या बीटेक डिग्री हो।
वेतन (उपर्युक्त तीनों पद) : 21,000 रुपये प्रति माह।

लैब असिस्टेंट, पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स/केमिस्ट्री में बीएससी डिग्री हो।
वेतन : 18,000 रुपये प्रति माह।
चयन प्रक्रिया : केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के समय ओरिजनल दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

आवेदन शुल्क : किसी भी पद के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रियाः
-संस्थान की वेबसाइट लॉगइन करें।

यहां भेजें बायोडाटा : कॉर्डिनेटर, डीएसटी-पीयूआरएसई प्रोग्राम, सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी, एस,रामानुजन ब्लॉक, जामिया मिल्लया इस्लामिया, जामिया नगर, नई दिल्ली-110025

डाक से बायोडाटा स्वीकार होंगे : 15 फरवरी 2018
Jamia Millia Islamia recruitment notification 2018:

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में डीएसटी-पीयूआरएसई प्रोग्राम (चार वर्षीय) के लिए 10 अस्थायी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

ट्रेंडिंग वीडियो