Jharkhand Home guard recruitment, ग्रामीण गृह रक्षक के 400 पदों पर भर्ती, करें आवेदन
Jharkhand Home guard recruitment 2018, झारखंड के साहेबगंज में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय ने ग्रामीण गृह रक्षक के 400 रिक्त पदों पर भर्ती

Jharkhand Home guard recruitment 2018, झारखंड के साहेबगंज में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय ने ग्रामीण गृह रक्षक के 400 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 26 फरवरी, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड के साहेबगंज में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में gramin gruh rakshak के रिक्त पदों का विवरणः
कुल पद: 400
होम गार्ड के रिक्त पदों के लिए नामांकन हेतु निम्नलिखित योग्यता रखने वाले पुरूष एवं महिला अावेदन दे सकते हैंः-
- उम्र सीमाः- 01.01.2018 न्यूनतम उम्र 19 साल एवं अधिकतम उम्र 40 साल।
- शारीरिक रूप से स्वस्थ्य एवं सभी प्रकार के कर्तव्य निर्वहन में सक्षम होना चाहिए।
- उम्मीदवार का चरित्र स्वच्छ हो एवं सजायाफता ना हो।
- शारीरिक मापदंडः ग्रामीण/शहरी गृह रक्षक दाेनों के लिए समान-
लम्बार्इ-
पुरूष-162 से0मी0 सामान्य/ओबीसी/बीसी/157 से0मी0 अजजा/जजा
महिलाअों के लिए- 148 से0मी0 सभी वर्ग के लिए
छाती-पुरूष- 79 से0मी0 सामान्य/ओबीसी/बीसी 76 से0मी0 अजजा/जजा
ध्यान देंः-
- शारीरिक जांच में योग्य पाए जाने पर हिंदी लेखन परीक्षा ली जाएगी जो सातवीं कक्षा के स्तर की होगी।
- न्यूनतम योग्यता सातवीं पास ग्रामीण एवं दसवीं पास शहरी उम्मीदवार के लिए अनिवार्य है।
- आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति एवं दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना अनिवार्य है।
- नवनामांकन की तिथि को उम्मीदवार प्रमाण-पत्र की मूल प्रति लाएंगे।
अंतिम तिथिः 26 फरवरी, 2018 (आयु की गणना 1 जनवरी, 2018 के आधार पर की जाएगी)
ग्रामीण गृह रक्षक (होम गार्ड) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यताः
शारीरिक जांच में योग्य पाए गए आवेदकों से (ग्रामीण उम्मीदवारों के लिए 7वीं एवं शहरी उम्मीदवारों के लिए 10वीं) हिंदी लेखन परीक्षा ली जाएगी।
आवेदन शुल्कः निःशुल्क
ऐसे करें आवेदनः
उम्मीदवार निर्धारित आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे भरें व उसके साथ मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न कर ‘जिला समादेष्टा कार्यालय झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, बांसकोला (सकरीगली), साहेबगंज-816115’ के पते पर भेजें।
Jharkhand home guard recruitment notification 2018:
झारखंड के साहेबगंज में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय ने ग्रामीण गृह रक्षक के 400 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Jobs News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi