scriptअगर आपके पास नहीं है डिग्री तो भी पा सकते हैं ये जॉब्स | Jobs for which no degree is needed | Patrika News

अगर आपके पास नहीं है डिग्री तो भी पा सकते हैं ये जॉब्स

Published: Apr 18, 2018 11:13:50 am

ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां सिर्फ आपके अनुभव या विशेषज्ञता के आधार पर आपको काम मिल सकता है।

jobs

jobs

ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां सिर्फ आपके अनुभव या विशेषज्ञता के आधार पर आपको काम मिल सकता है। आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ कामों के बारे में जिनके लिए आपको कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती…
आज के दौर में वर्क फ्रॉम होम जॉब्स का चलन लगातार बढ़ रहा है। खासकर महिलाओं के बीच तो इस तरह के जॉब्स काफी लोकप्रिय हो रही हैं। इनके जरिए आप काम भी कर पाती हैं और घर भी सही से संभाल पाती हैं। आजकल कई कंपनियां दूर-दराज के लोगों को नौकरी देती हैं। इसका मतलब यह भी नहीं है कि बिना कॉलेज डिग्री के आप घर से कोई काम नहीं कर सकतीं।
कस्टमर सर्विस

कई कंपनियां फोन कॉल्स या ऑनलाइन चैटिंग के जरिए कस्टमर सपोर्ट देने के लिए लोगों को हायर करती हैं। इस काम के लिए आपके पास डिग्री के बजाय बेहतरीन कस्टमर सर्विस स्किल्स और थोड़ा अनुभव होना चाहिए।
टेलीमार्केटिंग

आप टेलीमार्केटिंग जॉब्स के जरिए अपनी सेल्स स्किल्स को परख सकती हैं। इसके लिए आपके पास दृढ़ता, विश्वसनीयता और अनुभव होना जरूरी है। साथ ही जरूरी है कि आप रिजेक्शन से न डरती हों।
डाटा एंट्री

अगर आप घर से कोई काम करना चाहती हैं तो डाटा एंट्री आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपके पास बेहतरीन कम्यूनिकेशन स्किल्स होनी जरूरी हैं। साथ ही जरूरी है कि आप संगठित ढंग से काम करती हों। यह काम बेहद आसान है।
वर्चुअल असिस्टेंट

आप घर बैठे एक वर्चुअल असिस्टेंट की जिम्मेदारी भी निभा सकती हैं। इसके लिए आपका संगठित और भरोसेमंद होना जरूरी है। इसमें आप फोन कॉल्स अटेंड करना, ई-मेल्स लिखना और उनका जबाव देना, फाइल्स और फोल्डर्स ऑर्गेनाइज करना जैसे काम कर सकती हैं। बस आपका इंटरनेट से रूबरू होना जरूरी है।
ट्रांसलेटर/इंटरप्रेटर

अगर आप एक से ज्यादा भाषाएं जानती हैं और उनमें पारंगत हैं तो आप एक ट्रांसलेटर या इंटरप्रेटर की नौकरी कर सकती हैं। आप कस्टमर सर्विस कॉल्स से इंटरनेशनल मीटिंग्स तक सब कुछ ट्रांसलेट कर सकती हैं। कई बार बिदेशी भी दूसरे देश में किसी खास चीज पर रिसर्च करने आते हैं, ऐसे में आप उनके इंटरप्रेटर का रोल निभा सकती हैं।
पे-रोल सपोर्ट सर्विसेज

इस जॉब में आपको किसी कंपनी के पे-रोल से संबंधित काम करना होता है। इसके लिए आपके पास बेहतरीन प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स होनी जरूरी हैं। साथ ही जरूरी है कि आप समय सीमा से अलग होकर काम करना चाहें। बस थोड़ी सी मेहनत से आप यह काम बहुत आसानी के साथ कर सकती हैं।
क्लेम्स अडजस्टर

इंश्योरेंस कंपनियों को ऐसे अडजस्टर्स की तलाश होती है, जो खास केसों की जांच कर पाएं और उनके लिए अप्रेजल्स ला पाएं। ऐसे में आप एक इंश्योरेंस क्लेम्स अडजस्टर का काम भी कर सकती हैं। हालांकि इस काम में आपको ग्राहकों के साथ संपर्क में भी रहना होता है।
वेब सर्च इवेल्यूएटर

आजकल कंपनियां अपने वेब सर्च रिजल्ट्स का आकलन करने और उन्हें रिपोर्ट करने के लिए इवेल्यूएटर्स हायर करती हैं। यह काम विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होता है और कहीं से भी किया जा सकता है। ऐसे में एक से अधिक भाषाओं की जानकारी आपके लिए फायदेमंद है।
वेब डवलपर

कुछ कंपनियां एंट्री-लेवल डवलपर्स के लिए कॉलेज डिग्री नहीं मांगतीं लेकिन वह इस क्षेत्र में थोड़ा अनुभव जरूर चाहती हैं। ऐसे में अगर आप कोड करना सीख लेती हैं तो आप वेब डवलपर का काम भी कर सकती हैं और घर बैठे अच्छे-खासे रुपए कमा सकती हैं।
मेडिकल कोडिंग

आप किसी अस्पताल के लिए मेडिकल कोडिंग का काम भी कर सकती हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास सही सर्टिफिकेशन और लाइसेंस होना जरूरी है। आप यह काम घर पर रहकर अपने समय के हिसाब से कर सकती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो