scriptSwami Ramanand Teerth Marathwada University ने निकाली विभिन्न पदों के लिए भर्ती, करें आवेदन | jobs in Swami Ramanand Teerth Marathwada University | Patrika News

Swami Ramanand Teerth Marathwada University ने निकाली विभिन्न पदों के लिए भर्ती, करें आवेदन

Published: Dec 11, 2017 01:27:11 pm

SRTMU Recruitment 2017 : स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी (एसआरटीएमयू) ने अपनी यूनिवर्सिटी के लिए विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है।

jobs

स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी (एसआरटीएमयू) ने अपनी यूनिवर्सिटी के लिए विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली है। एसआरटीएमयू यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर,डायरेक्टर आफ फिजिकल एजूकेशन और लाइब्रेरियन पद के लिए आवेदन मांगे है। इन पदों के लिए इच्छित व योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन डाक द्वारा भेज सकते है।

SRTMU university में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर 2017 है।

SRTMU Recruitment 2017 : क्या रहेगा वेतनमान
सभी पदों के लिए – 15,600 से 39,100 रुपए। ग्रेड पे 6000 रुपए।

कहां भेजें आवेदन

TO the principal Bharti Arts and Science College, Hadgaon, nanded, maharashtra 431712

SRTMU Recruitment 2017: कौन- कौन से पदों के लिए है भर्ती और क्या है शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट प्रोफेसर- कुल पद -21
शैक्षणिक योग्यता-
– मान्यता प्राप्त या संस्थान से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और न्यूनतम फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।
– यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) या राज्य स्तर पर आयोजित हाने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा (स्लेट/सेट) में पास हो।
– यूजीसी वर्ष 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को नेट /स्लेट सेट से छूट प्राप्त होगी
– यूजीसी जिन विषयों में नेट स्लेट का आयोजन नहीं करता उन विषयों में नेट /स्लेट सेट पास होना अनिवार्य नहीं है।

डायरेक्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन- पद 01
शैक्षणिक योग्यता
– न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ फिजिकल एजुकेशन या स्पोर्ट्स सांइस में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।
– इंटर – यूनिवर्सिटी / इंटर कॉलेजियट कॉम्पिटिशन या स्टेट/ नेशनल चैंपियनशिप में अपनी यूनिवर्सिटी या कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया हो।
– यूजीसी के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट)
या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली समकक्ष पात्रता परीक्षा(स्लेट /सेट) में पास हो
– यूजीसी वर्ष 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को नेट/स्लेट सेट से छूट प्राप्त होगी।


लाइब्रेरियन- पद 01
शैक्षणिक योग्यता-
– न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस -इंफॉर्मेशन साइंस- डॉक्यूमेंटशन साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त हो
– यूजीसी वर्ष 2009 में जारी नियमों के अनुसार पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को नेट-स्लेट सेट से छूट प्राप्त होगी।

SRTMU Recruitment 2017 : कैसे करे आवेदन

– वेबसाइट www.srtmun.ac.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर आपको Recruitments लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
– यहां Recruitments सेक्शन खुलेगा। इसमें मौजूद College Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद College Recruitment का वेबपेज खुलेगा। यहां Advertisement for the Teaching Posts सेक्शन में जाएं।
– इस सेक्शन के तहत आपको Bharti Arts and Science College, Hadgaon (05.12.2017) लिंक पर क्लिक करें।
– अब College Recruitment वेबपेज पर वापस आएं। यहां Application Form – Appointment of Assistant Professor लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा। इसका प्रिंटआउट निकालें।
– अब इसमें सभी जानकारियां दर्ज करें। फिर डाक से तय पते पर भेज दें।

 

स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी में विभिन्न पदों पर भर्ती की विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो