scriptकर्नाटक हाई कोर्ट में निकली ओथ कमिश्नर की भर्ती, इंटरव्य से होगा सेलेक्शन | Karnatak High court Recruitment 2018 for Oath Commissioners 834 Posts | Patrika News

कर्नाटक हाई कोर्ट में निकली ओथ कमिश्नर की भर्ती, इंटरव्य से होगा सेलेक्शन

Published: Jul 16, 2018 05:10:14 pm

Karnatak High court Recruitment 2018 के तहत Oath Commissioners के 834 पदों को भरा जाएगा।

Karnatak High court Recruitment 2018

कर्नाटक हाई कोर्ट में निकली ओथ कमिश्नर की भर्ती, इंटरव्य से होगा सेलेक्शन

Karnatak High court Recruitment 2018: कर्नाटक हाई कोर्ट ‘ओथ कमिश्नर’ के पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए कोर्ट की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2018 है। Karnatak High court Recruitment 2018 के तहत Oath Commissioners के 834 पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व नीचे दी गई भर्ती से संबंधित जानकारियों को ध्यान से पढ़ लें।
ये भी पढ़ें: यूपी में संविदा की अधीन होने वाले 127 पदों की कंडक्टर भर्ती के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन

भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

पद का नाम: ओथ कमिश्नर (Oath Commissioners)
रिक्त पदों की संख्या: 834
आॅफिशियल वेबसाइट: karnatakajudiciary.kar.nic.in

ओथ कमिश्नर के पद के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता: इस पद पर आवेदन करने वाला अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LLB और LLM की डिग्री लिया हुआ होना चाहिए।
ओथ कमिश्नर के पद के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 31.07.2018 तक 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: इस मुस्लिम छात्रा ने उर्दू— फारसी छोड़ संस्कृत से की पढ़ाई, 10वीं में मिले थे 100 में से 100 अंक

ओथ कमिश्नर के पद के लिए वेतनमान: इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को सैलेरी सरकारी नियमानुसार प्रदान की जाएगाी।

ओथ कमिश्नर के पद के लिए चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ओथ कमिश्नर के पद के लिए कैसे करें आवेदन: इच्छुक अभ्यर्थी कर्नाटक हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट karnatakajudiciary.kar.nic.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: लेट आने की वजह से छात्र को स्कूल में रोज खानी पड़ती थी मार, वजह पता चली तो टीचर की आंखों में आए आंसू

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 13 जुलाई, 2018
आवेदन प्रक्रिया की आखरी तारीख: 31 जुलाई, 2018

Karnatak Highcourt Oath Commissioners Recruitment 2018 की विस्तृत अधिसूचना देखने के लिए यहां पर क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो