scriptKMC recruitment – लेबोरेटरी टेक्नीशियन के 42 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | KMC laboratory technician recruitment 2018, Apply for 42 posts | Patrika News

KMC recruitment – लेबोरेटरी टेक्नीशियन के 42 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Mar 22, 2018 07:30:45 pm

KMC laboratory technician recruitment 2018, कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन ( KMC ) ने लेबोरेटरी टेक्नीशियन के रिक्त 42 पदों पर भर्ती

KMC laboratory technician
KMC laboratory technician recruitment 2018, कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन ( KMC ) ने लेबोरेटरी टेक्नीशियन के रिक्त 42 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं। इच्छुक व उम्मीदवार 31 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तथा अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन ( KMC ) में रिक्त पदों का विवरणः

लेबोरेटरी टेक्नीशियन – 42 पद

वेतनमानः

कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन ( KMC ) में laboratory technician के रिक्त पदों पर चयनित उम्मीदवार को 9380/- रूपए का वेतनमान दिया जाएगा।
कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन ( KMC ) में laboratory technician के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से फिजिक्स,केमिस्ट्री और बायोलोजी/मैथ के साथ हायर सेकेंडरी पास होना चाहिए या समकक्ष योग्यता और पश्चिम बंगाल स्टेट मेडिकल फैकल्टी / एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलोजी में डिप्लोमा होना चाहिए तथा कंप्यूटर,एमएस ऑफिस और इंटरनेट का ज्ञान आवश्यक है।
कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन ( KMC ) में laboratory technician के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा:

कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन ( KMC ) में laboratory technician के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गर्इ है।
कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन ( KMC ) में laboratory technician के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन मेरिट, कंप्यूटर टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शनों के आधार पर किया जायेगा।

कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन ( KMC ) में laboratory technician के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2018

कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन ( KMC ) में laboratory technician के रिक्त पदों पर आवेदन प्रक्रियाः

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 31 मार्च 2018 तक भेज सकते हैं- पीएमयू ऑफिस कोलकाता सिटी एनयूएचएम सोसाइटी, रूम नंबर 254, सेकंड फ्लोर, 5, एसएन बनर्जी रोड, कोलकाता -701013।
KMC laboratory technician recruitment notification 2018,

कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन ( KMC ) ने लेबोरेटरी टेक्निशियन के रिक्त 42 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो