जॉब्स

Govt Jobs: SEBI में निकली सरकारी भर्ती, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां ऑफिसर ग्रेड – ए (असिस्टेंट मैनेजर) के अनेक पदों पर निकाली गई हैं। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते कई दिनों से जारी हैं।

जयपुरMay 11, 2020 / 08:21 am

सुनील शर्मा

professor recruitment

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने 147 विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्तियां ऑफिसर ग्रेड – ए (असिस्टेंट मैनेजर) के अनेक पदों पर निकाली गई हैं। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते कई दिनों से जारी हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रेल 2020 निर्धारित की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 31 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय सेवा में अपना कॅरियर बनाने का यह बेहतरीन अवसर हो सकता है। आवेदक आवेदन के लिए अंतिम तिथि का इंतजार ना करें।

योग्यता व परीक्षा शुल्क
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए 30 साल से ज्यादा उम्र नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 29 फरवरी 2020 तक की जाएगी। सामान्य, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए जमा करने होंगे।

ऑनलाइन करें आवेदन
आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करने होंगे। इसके लिए सेबी की वेबसाइट www.sebi.gov.in पर जाना होगा। कुल 147 पदों के अनुसार पदों का वर्गीकरण किया गया है। जनरल स्ट्रीम के 80, लीगल के 34, इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के 22, इंजीनियरिंग सिविल के 1, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) के 4, रिसर्च के 5 और ऑफिशियल लैंग्वेज के एक पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

तीन चरणों में होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहला चरण ऑनलाइन स्क्रीनिंग एग्जाम का होगा। इसमें 100-100 अंकों के दो पेपर की परीक्षा ली जाएगी। दूसरे चरण में भी इसी तरह दो पेपर्स की परीक्षा ली जाएगी। दोनों 100-100 अंकों के पेपर्स होंगे। दोनों में सफल होने के बाद उम्मीदवार को तीसरे चरण यानी इंटरव्यू में शामिल होना होगा। तीनों चरणों में सफल होने वाले को संबंधित पद पर नियुक्ति दी जाएगी।

Home / Education News / Jobs / Govt Jobs: SEBI में निकली सरकारी भर्ती, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.