शिक्षा

खुशखबरी: LDC-2018 नियुक्ति के आदेश मंत्री ने किए जारी, 14 जुलाई तक मिल जाएगी नियुक्ति

पिछले काफी समय से लम्बित चल रही LDC-2018 नियुक्ति को लेकर अच्छी खबर है। अब 14 जुलाई तक सभी को नियुक्ति आदेश जारी हो जायेंगे। मामले को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने प्रसंज्ञान लिया है और आदेश जारी किए हैं।

जयपुरJun 02, 2020 / 05:33 pm

Jitendra Rangey

खुशखबरी: LDC-2018 नियुक्ति के आदेश मंत्री ने किए जारी, 14 जुलाई तक मिल जाएगी नियुक्ति

पिछले काफी समय से लम्बित चल रही LDC-2018 नियुक्ति को लेकर अच्छी खबर है। अब 14 जुलाई तक सभी को नियुक्ति आदेश जारी हो जायेंगे। मामले को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने प्रसंज्ञान लिया है और आदेश जारी किए हैं। 5545 नॉन टीएसपी एवं 422 TSP एरिया में नियुक्ति दी जाएगी। LDC-2018 नियुक्ति को लेकर जिला और विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। पूरी प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी और 14 जुलाई तक सभी को नियुक्ति आदेश जारी हो जायेंगे।
मंत्री ने किया ट्वीट
शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने मामले को लेकर ट्वीट किया और कहा कि LDC-2018 में शिक्षा विभाग को मिले 5545 नॉन टीएसपी एवं 422 TSP एरिया में नियुक्ति दी जानी है, जिनको जिला और विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। पूरी प्रक्रिया काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। 14 जुलाई तक सभी को नियुक्ति आदेश जारी हो जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित इस भर्ती को लेकर 13.85 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिसमें से परीक्षा के लिए लगभग 55 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।

Home / Education News / खुशखबरी: LDC-2018 नियुक्ति के आदेश मंत्री ने किए जारी, 14 जुलाई तक मिल जाएगी नियुक्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.