जॉब्स

बनाएं लाइब्रेरी साइंस में सुनहरा भविष्य, मिलेगी ज्यादा सैलेरी, यहां से करें कोर्स

लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई में लाइब्रेरी मैनेजमेंट, मेंटेनेंस, मनुस्क्रिप्ट कंजर्वेशन, रिसर्च मैथेडोलॉजी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, इंफॉर्मेशन प्रोसेसिंग, इंडेक्सिंग और आर्काइव मैनेजमेंट आदि विषयों को शामिल किया जाता है।

जयपुरJan 16, 2019 / 01:31 pm

सुनील शर्मा

highest paid jobs in india, jobs in india, career courses, jobs, govt jobs in hindi, eduation news in hindi, education, library science, education tips in hindi,

पढऩे के शौकीन और पुस्तकों से लगाव रखने वाले लोगों के लिए लाइब्रेरी साइंस का विषय कई तरह से अच्छा है। इससे जुड़े प्रोफेशनल्स की डिमांड भी काफी हद तक बढ़ी है। इन दिनों दुनियाभर में मौजूद पुस्तकालय में केवल पुस्तकों का संग्रहालय ही नहीं रहा है बल्कि यहां तमाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स, माइक्रो फिल्म्स, वीडियो, कैसेट्स आदि से जुड़ी सामग्री भी सहेजकर रखी जाती हैं।
यही कारण है कि लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई में लाइब्रेरी मैनेजमेंट, मेंटेनेंस, मनुस्क्रिप्ट कंजर्वेशन, रिसर्च मैथेडोलॉजी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, इंफॉर्मेशन प्रोसेसिंग, इंडेक्सिंग और आर्काइव मैनेजमेंट आदि विषयों को शामिल किया जाता है।

योग्यता
कला संकाय से 12वीं कक्षा पास होने के अलावा संबंधित विषय से ग्रेजुएशन, मास्टर्स और पीएचडी डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है।
रोजगार की संभावनाएं
इस फील्ड से जुड़ी पढ़ाई करने के बाद प्रोफेशनल सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी पा सकते हैं। इन जगहों पर लाइब्रेरी अटेंडेंट, जूनियर लाइब्रेरियन/प्रोफेशनल असिस्टेंट, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन, लाइब्रेरियन, चीफ लाइब्रेरियन, कंसल्टेंट, रैफरेंस लाइब्रेरियन, सीनियर इंफॉर्मेशन एनालिस्ट, डायरेक्टर और हेड के रूप में विभिन्न पदों पर नौकरी कर सकते हैं।
संबंधित कोर्सेज
देश और विदेश में मौजूद कई ऐसी संस्थान और विश्वविद्यालय मौजूद हैं जहां लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस से जुड़े डिग्री व डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जाते हैं। जानते हैं ऐसे कोर्सेज के बारे में-
यहां से ले सकते हैं शिक्षा

Home / Education News / Jobs / बनाएं लाइब्रेरी साइंस में सुनहरा भविष्य, मिलेगी ज्यादा सैलेरी, यहां से करें कोर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.