scriptMECL में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | MECL Executive Trainee Recruitment for 10 posts, Apply online | Patrika News

MECL में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Published: Jul 14, 2018 01:39:29 pm

MECL Recruitment 2018, मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( MECL ) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी ( केमिस्ट ) के 10 रिक्त पदों पर भर्ती

MECL Recruitment 2018

MECL में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

mecl recruitment 2018, मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( MECL ) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी ( Chemistry ) के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विशिष्ट और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप 17 जुलार्इ तक 2018 तक या पहले पहले कर कर सकते हैं। आवेदन आयर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिया गया अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( MECL ) में रिक्त पदों का विवरण:

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी ( केमिस्ट ) Executive Trainee (Chemistry) – 10 पद

वेतनमानः 16,400 – 40,500 रूपए।


Mecl Executive Trainee के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
– 60 प्रतिशत अंकों के साथ MSC ( Chemistry )।
अन्य पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिया गया विस्तृत अधिसूचना देखें।
अायु सीमाः 28 साल

मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( MECL ) आवेदन शुल्कः 100 रूपए।

Mineral Exploration Corporation Limited ( MECL ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 जुलार्इ 2018 तक या इससे पहले एमईसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mecl.co.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड ( MECL ) में आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 17 जुलार्इ 2018
पहले आवेदन की अंतिम तिथिः 08.05.2018 थी, जिसे अब 17 जुलार्इ 2018 कर दिया गया है।

तिथि आगे बढ़ाने का नोटिफिकेशनः http://www.mecl.gov.in/writereaddata/meclpdf/CORRIGENDUM%20Advt%2001%20and%2002.pdf
MECL Executive Trainee (Chemist) Recruitment 2018:

मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( MECL ) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी ( केमिस्ट ) के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड ( MECL ) का परिचयः
खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड ( MECL ) को अक्टूबर 1972 में खनिजों की व्यवस्थित अन्वेषण के लिए खान मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक स्वायत्त सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था, ताकि संभावना की प्रारंभिक खोज और उसके बीच के अंतर को दूर किया जा सके। खनिजों की खोज और शोषण के लिए उच्च गुणवत्ता, लागत प्रभावी और समयबद्ध भू-वैज्ञानिक सेवाएं प्रदान करने के लिए करने के लिए एमईसीएल के पास मिशन है “
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो