scriptमी डिया, मनोरंजन में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, सालाना 1.6 लाख लोगों की जरूरत | Patrika News
जॉब्स

मी डिया, मनोरंजन में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, सालाना 1.6 लाख लोगों की जरूरत

4 Photos
6 years ago
1/4
सीआईआई-बीसीजी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के मीडिया व मनोरंजन से अगले पांच साल में सात से आठ लाख नए रोजगार अवसर सृजित होने की उम्मीद है और इस दौरान इस क्षेत्र की वृद्धि 11-12 प्रतिशत रहेगी।
2/4
सीआईआई-बीसीजी की रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ती ग्रामीण मांग और मीडिया खपत से इस क्षेत्र को बल मिलने की संभावना है। बढ़ती उपभोक्ता मांग, बदलते कारोबारी मॉडल को देखते हुए इस उद्योग को खुद को पूरी तरह अलग श्रमबल के लिए तैयार करना होगा।
3/4
अकेले मीडिया व मनोरंजन उद्योग को ही अगले पांच साल के दौरान हर साल लगभग 1.4 लाख से 1.6 लाख रोजगार के लिए प्रशिक्षित लोगों की जरूरत होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस उद्योग में प्रतिभा व कौशल की मांग उसकी आपूर्ति से कहीं अधिक रहेगी। इसलिए उद्योग को 2020 तक पूरी तरह से अलग तरह के श्रमबल के लिए तैयार रहना होगा।
4/4
रिपोर्ट में कहा गया है कि मीडिया व मनोरंजन संगठनों को अपनी वृद्धि को बल देने के लिए अपनी रणनीतियों को नये सिरे से तैयार करना होगा ताकि वह खुद को बदलते हुई परिस्थितियों के लिए ढाल सके।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.