scriptमेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के 725 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | Medical technologist recruitment for 725 posts, Apply | Patrika News
जॉब्स

मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के 725 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Medical technologist recruitment 725 posts, वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRD ) ने मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (लैब)

Jun 14, 2018 / 11:15 am

युवराज सिंह

medical technologist

मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के 725 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Medical technologist recruitment 725 posts, वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) ने मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (लैब) के 725 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 18 जून 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में रिक्त पदाें का विवरणः

मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (लैब) ग्रेड-III- 725 पद

WBHRB Medical technologist के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
– PCM के साथ 12वीं पास।

– 2 वर्षीय डीएमएलटी/बैचलर डिग्री (मेडिकल टेक्नोलॉजी)/1 वर्षीय डीएमएलटी के साथ बीएससी।

आयु सीमा:

21 से 39 वर्ष

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में Medical technologist के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 18 जून 2018 रात 8 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट http://wbhrb.eadmissions.net से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या- R/MT/Phar./Physio./48/2/2018

महत्वपूर्ण तिथि:

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 18 जून 2018

Medical technologist recruitment 725 posts:

वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) ने मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (लैब) के 725 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में रिक्त पदाें का विवरणः

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड स्थायी या अस्थायी पदों के लिए सीधे भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन और सिफारिश करने के लिए ज़िम्मेदार है।
wbhrb ने निम्नलिखित कैडर / गैर कैडर / तकनीकी पदों की भर्ती के लिए पहल शुरू की हैः-

– पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य सेवाओं / पश्चिम बंगाल सार्वजनिक स्वास्थ्य और प्रशासनिक सेवाओं के कैडर में चिकित्सा अधिकारी और विशेषज्ञ।
– आयुष की सभी शाखाआें के कॉलेजों में चिकित्सा अधिकारी और शिक्षक।

– नर्सिंग की सभाी शाखाआें में कर्मचारी आैर काॅलेजाें में टीचर्स की भर्ती।

– parmacists, स्वास्थ्य सहायक (MALE), तकनीशियनों, चिकित्सा तकनीशियन, दवा नियंत्रण के तहत निरीक्षक, SHTO के तहत अधिकारी और कर्मचारी (ड्राइवर सहित), स्टाेरकीपर, सहायक, एमएचएस / डीएचएस और अन्य अस्पतालों के supdt. (गैर चिकित्सा), वार्ड मास्टर्स, मास मीडिया गतिविधियों के तहत कर्मचारी
यांत्रिकी आदि।

Home / Education News / Jobs / मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के 725 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो