scriptDRDO recruitment 2018ः जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन | Ministry of defence DRDO junior research recruitment 2018 Apply soon | Patrika News

DRDO recruitment 2018ः जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन

Published: Jan 21, 2018 02:48:14 pm

DRDO recruitment 2018, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स के अंतर्गत सेण्टर ऑफ मिलिट्री एयरवोर्दिनेस एंड सर्टिफिकेशन ने जूनियर रिसर्च फेलो

DRDO
DRDO recruitment 2018, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स के अंतर्गत सेण्टर ऑफ मिलिट्री एयरवोर्दिनेस एंड सर्टिफिकेशन ने जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के अन्दर अर्थात 09 फरवरी 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं।
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स में रिक्त पदों का विवरणः
जूनियर रिसर्च फेलो- 1 पद

DRDO recruitment 2018, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स के अंतर्गत सेण्टर ऑफ मिलिट्री एयरवोर्दिनेस एंड सर्टिफिकेशन के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को फर्स्ट क्लास के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए तथा नेट / गेट या मेकेनिकल इंजीनियरिंग में पीजी डिग्री होना चाहिए, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स के अंतर्गत सेण्टर ऑफ मिलिट्री एयरवोर्दिनेस एंड सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के अन्दर अर्थात 09 फरवरी 2018 तक अपना आवेदन इस पते पर भेज सकते हैं-चीफ एग्जीक्यूटिव सेण्टर ऑफ मिलिट्री एयरवोर्दिनेस एंड सर्टिफिकेशन, सीएएमआईएलएसी, डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय, मराठहल्ली कॉलनी पोस्ट, बैंगलोर।
महत्वपूर्ण तिथि व आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के अन्दर अर्थात 09 फरवरी 2018 तक।

Ministry of defence junior research fellow recruitment 2018:
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स के अंतर्गत सेण्टर ऑफ मिलिट्री एयरवोर्दिनेस एंड सर्टिफिकेशन ने जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः

रक्षा मंत्रालय का प्रमुख कार्य है रक्षा और सुरक्षा संबंधी मामलों पर नीति निर्देश बनाना और उनके कार्यान्वयन के लिए उन्हें सुरक्षा बलों के मुख्यालयों, अंतर सेना संगठनों, रक्षा उत्पाद प्रतिष्ठानों और अनुसंधान व विकास संगठनों तक पहुंचाना। सरकार के नीति निर्देशों को प्रभावी ढंग से तथा आवंटित संसाधनों को ध्यान में रखकर उन्हें कार्यान्वित करना भी उसका काम है। रक्षा मंत्रालय चार विभागों का मिला जुला रूप है। इसमें रक्षा विभाग (डीओडी), रक्षा उत्पाद विभाग (डीडीपी), रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (डीडीआर एंड डी) और पूर्व सैनिकों के कल्याण और वित्त प्रभाग के विभाग शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो