scriptमध्यप्रदेश हाइकोर्ट में निकली लॉ क्लर्क-कम रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, करें आवेदन | MP High Court invites 15 Law Clerk-cum-Research Assistant | Patrika News

मध्यप्रदेश हाइकोर्ट में निकली लॉ क्लर्क-कम रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: May 17, 2018 03:07:41 pm

मध्यप्रदेश हाइकोर्ट ने 15 लॉ क्लर्क-कम रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर वेकेंसी निकाली है।

MP high court
अगर आपने लॉ में स्नातक की डिग्री ले रखी है तो आपको पास नौकरी का आॅफर है। मध्यप्रदेश हाइकोर्ट ने 15 लॉ क्लर्क-कम रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर वेकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीद एमपी हाईकोर्ट की वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून 2018 रखी गई है। ध्यान रहे अभ्यर्थियों को आवेदन आॅनलाइन ही करना है। शुरुआती में एक साल के लिए उम्मीदवारों को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखा जाएगा। मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को सभी तरह के आरक्षण का लाभ दिया जाएगा जबकि अन्य राज्यों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा।
लॉ क्लर्क-कम रिसर्च असिस्टेंट, रिक्त पदों की संख्या: 15
लॉ क्लर्क-कम रिसर्च असिस्टेंट की शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके अलावा 5वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

लॉ क्लर्क-कम रिसर्च असिस्टेंट का वेतनमान: 20,000 रुपए प्रति माह तय वेतन के रूप में दिया जाएगा।

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा: न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 30 साल।
परीक्षा शुल्कः सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपए लगेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो