scriptMPPSC recruitment 2017, वन क्षेत्रपाल, सहायक वन संरक्षक के 106 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | MPPSC State Forest Service Examination 2018 Apply for 106 posts | Patrika News

MPPSC recruitment 2017, वन क्षेत्रपाल, सहायक वन संरक्षक के 106 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Dec 17, 2017 03:28:14 pm

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) ने वन सेवा परीक्षा के लिए 106 रिक्त पदों भर्ती

MP online
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) ने वन सेवा परीक्षा के लिए 106 रिक्त पदों भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 8 जनवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) में रिक्त पदों का विवरणः

वन क्षेत्रपाल पदः 100
शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से साइंस/ इंजीनियरिंग/एग्रीकल्चर/फॉरेस्ट्री में ग्रेजुएशन किया हो।


ग्रेजुएशन में फिजिक्स/ केमेस्ट्री/बॉटनी/ जुलॉजी/जियोलॉजी/मैथमेटिक्स/स्टैटिस्टिक्स/ फारेस्ट्री/एग्रीकल्चर/उद्यानिकी (हॉर्टिकल्चर)/ इंजीनियरिंग (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/केमिकल/कंप्यूटर) में से कम से कम एक विषय पढ़ा होना चाहिए।
उम्र सीमाः 21 से 28 साल

वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 3,600 रुपये)

प्रशिक्षण अवधिः सरकार द्वारा तय देश के किसी भी वन क्षेत्रपाल कॉलेज में 18 माह का प्रशिक्षण लेना होगा।
शुरुआती नियुक्तिः पद स्थाई है लेकिन शुरुआती नियुक्ति दो साल के ट्रेनिंग पीरियड के रूप में होगी।

अनुबंधः चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण पर जाने के पूर्व अनुबंध पर हस्ताक्षर करना होगा।

-चयनित अधिकारी यदि बीच में प्रशिक्षण छोड़ता है तो उसे प्रशिक्षण पर आने वाला पूरा खर्च राज्य सरकार को देना होगा।
-प्रशिक्षण के बाद वन क्षेत्रपाल एवं सहायक वन संरक्षक के रूप में नियुक्त हो जाने पर अधिकारी को न्यूनतम पांच साल विभाग में काम करना होगा।
सहायक वन संरक्षक पदः 06

शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से साइंस/ इंजीनियरिंगमें ग्रेजुएशन किया हो।
ग्रेजुएशन में फिजिक्स, केमेस्ट्री,बॉटनी जुलॉजी,जियोलॉजी,मैथमेटिक्स, स्टैटिस्टिक्स, फारेस्ट्री,एग्रीकल्चर, एनवायरनमेंटल साइंस,उद्यानिकी (हॉर्टिकल्चर), वेटनरी साइंस इंजीनियरिंग (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/केमिकल/कंप्यूटर) में से कम से कम एक विषय पढ़ा होना चाहिए।
प्योर मैथमेटिक्स या स्टैटिस्टिक्स के साथ ग्रेजुएशन की स्थिति में फिजिक्स/केमेस्ट्री/बॉयोलॉजी में से एक विषय हायर सेकेंड्री या मैट्रिक/समतुल्य में पढ़ा होना होना चाहिए।
उम्रः 21 से 28 साल

वेतनमानः 15,600-39,100 (ग्रेड पे 5400)

प्रशिक्षणः फॉरेस्ट कॉलेज देहरादून में या सरकार द्वारा तय संस्थान में दो साल का प्रशिक्षण लेना होगा।


शारीरिक परीक्षाः

दोनों पदों के लिए पुरुष उम्मीदवार को चार घंटे में 25 किलोमीटर पैदल चलना होगा।
महिला उम्मीदवारों को सहायक वन संरक्षक पद के लिए चार घंटे में 14 किलोमीटर और वन क्षेत्रपाल के लिए 16 किलोमीटर पैदल चलना होगा।
परीक्षा शुल्कः

250 रुपये मध्य प्रदेश के मूल निवासी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रिमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए।
500 रुपये शेष सभी श्रेणी एवं मध्य प्रदेश के बाहर के उम्मीदवारों के लिए।
चयन प्रक्रियाः इसके लिए पांच चरण होंगे।
-राज्य वन सेवा (मुख्य) परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में बैठना होगा।
-राज्य वन सेवा (मुख्य) परीक्षा भी वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी वह ऑनलाइन ली जाएगी।
-मुख्य परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक क्षमता परीक्षण होगा।
-शारीरिक क्षमता परीक्षण के बाद उम्मीदर का मेडिकल टेस्ट होगा।
-मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा।

आयु सीमा में छूटः

-मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों को उनकी श्रेणी के आधार पर 12 से 17 साल तक की छूट।
-मध्य प्रदेश के बाहर के उम्मीदवारों को आयु सीमा में कोई छूट नहीं है।
-आयु सीमा में छूट की विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर संबंधित विज्ञापन देखें।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार https://www.mponline.gov.in/ या http://www.mppscdemo.in/ या http://www.mppsc.com/ के जरिये ऑनलाइन भर सकते हैं।
-आवेदन शुल्क नकद और ऑनलाइन दोनों तरह से जमा करने का विकल्प है।
-आवेदन से पहले पासपोर्ट साइज की फोटो एवं हस्ताक्षर को स्कैन करके रख लें जिसे अपलोड करना है।
-आवेदन पत्र भरकर सबमिट बदन दबाने पर प्रोसिड टू पेमेंट बटन दबाएं।
-भुगतान करने के बाद अंतिम रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें भुगतान का भी विवरण होगा।
-अंतिम रूप से भरे हुए आवेदन का प्रिंट लेकर उम्मीदवार अपने पास रख लें। आयोग से पूछताछ में यह काम आएगा। -एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में आवेदन संख्या और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी।
नोटः आवेदन और परीक्षा से संबंधित जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

वेबसाइटः https://www.mponline.gov.in

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) में वन सेवा परीक्षा के लिए 106 रिक्त पदों भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो