scriptMPSC recruitment 2018, मेघालय पब्लिक सर्विस कमीशन ने 50 पदों पर भर्ती निकाली, करें आवेदन | MPSC inspector recruitment 2018, Apply for 50 posts | Patrika News

MPSC recruitment 2018, मेघालय पब्लिक सर्विस कमीशन ने 50 पदों पर भर्ती निकाली, करें आवेदन

Published: Feb 13, 2018 04:37:38 pm

MPSC recruitment 2018, मेघालय पब्लिक सर्विस कमीशन ने विभिन्न प्रकार के 50 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए

MPSC recruitment
MPSC recruitment 2018, मेघालय पब्लिक सर्विस कमीशन ने विभिन्न प्रकार के 50 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 19 फरवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मेघालय पब्लिक सर्विस कमीशन में रिक्त पदों का विवरणः

असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर (फाइनेंस डिपार्टमेंट), पद : 02
योग्यता : इकोनॉमिक्स/ स्टेटिस्टिक्स/ कॉमर्स/ मैथमेटिक्स में मास्टर डिग्री हो। साथ ही पांच साल का अनुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 17,000 से 33,690 रुपये।

ट्रेनिंग ऑफिसर (अंडर लेबर डिपार्टमेंट), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 17,000 से 33,690 रुपये।

इंस्पेक्टर ऑफ बॉयलर्स एंड फैक्टरीज, पद : 01
योग्यता : मेकेनिकल/ प्रोडक्शन/ पावर प्लांट/ मेटेलर्जिकल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 17,000 से 33,690 रुपये।
असिस्टेंट लेक्चरर (कॉमर्स), पद : 01
योग्यता : द्वितीय श्रेणी के साथ एमकॉम डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही बीएड किया हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 15,700 से 30,610 रुपये।

असिस्टेंट लेक्चरर (अकाउंटेंसी), पद : 01
योग्यता : द्वितीय श्रेणी से अकाउंट विषय के साथ एमकॉम डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही बीएड किया हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 15,700 से 30,610 रुपये।

असिस्टेंट लेक्चरर (बिजनेस स्टडी), पद : 01
योग्यता : द्वितीय श्रेणी से बिजनेस स्टडी विषय के साथ एमकॉम डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही बीएड किया हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 15,700 से 30,610 रुपये।

असिस्टेंट लेक्चरर (इंग्लिश), पद : 01
योग्यता : द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही बीएड किया हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 15,700 से 30,610 रुपये।

इंस्पेक्टर ऑफ स्टेटिस्टिक्स, पद : 09
योग्यता : आर्ट्स/ साइंस/ कॉमर्स में स्नातक डिग्री हो। इस स्तर पर मैथ्स, स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स कंप्यूटर साइंस में से कोई एक विषय का अध्ययन किया हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 14,700 से 28,760 रुपये।

सोशल ऑफिसर, पद : 01
योग्यता : सोशल वर्क में मास्टर डिग्री हो। या मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में पीएचडी हो। मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में पांच साल का अनुभव होने पर वरीयता मिलेगी।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 14,700 से 28,760 रुपये।

असिस्टेंट ऑडिटर, पद : 18
योग्यता : आर्ट्स/ साइंस/ कॉमर्स में स्नातक डिग्री हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 14,100 से 27,510 रुपये।


असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर, पद : 01
योग्यताः
– कंप्यूटर साइंस में बीएससी हो। या
– 12वीं के साथ तीन वर्षीय बीसीए किया हो। या
– तीन वर्षीय सीएसई डिप्लोमा हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 14,100 से 27,510 रुपये।
मैथमेटिक्स इंस्ट्रक्टर, पद : 01
योग्यता : इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 14,100 से 27,510 रुपये।


सोशल स्टडीज इंस्ट्रक्टर, पद : 01
योग्यता : सोशियोलॉजी या सोशल वर्क विषय से स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 14,100 से 27,510 रुपये।

इलेक्ट्रिशियन इंस्ट्रक्टर, पद : 01
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 14,100 से 27,510 रुपये।


कारपेंटरी इंस्ट्रक्टर, पद : 01
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 14,100 से 27,510 रुपये।

फिल्टर इंस्ट्रक्टर, पद : 02
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 14,100 से 27,510 रुपये।


इंजीनियरिंग ड्रॉइंग इंस्ट्रक्टर, पद : 02
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 14,100 से 27,510 रुपये।

वेल्डर इंस्ट्रक्टर, पद : 01
योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 14,100 से 27,510 रुपये।


प्लंबर इंस्ट्रक्टर, पद : 01
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
मासिक वेतन : 14,100 से 27,510 रुपये।

ऑडिट ऑफिसर, पद : 03
योग्यता : स्थानीय फंड ऑडिट निदेशक के कार्यालय में ऑडिटर हो या चार वर्ष से असिस्टेंट ऑडिटर के पद पर कार्यरत हो।
मासिक वेतन : 16,300 से 31,860 रुपये।

आवेदन शुल्कः
– असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, ट्रेनिंग ऑफिसर और इंस्पेक्टर ऑफ बॉयलर्स एंड फैक्टरीज पद के लिए 460 रुपये।
– शेष अन्य पदों के लिए 350 रुपये।
– शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया : रिटन टेस्ट/ स्क्रीनिंग टेस्ट/ स्क्रीनिंग प्रैक्टिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रियाः
– वेबसाइट www.mpsc.nic.in पर लॉगइन करें। इसके बाद यहां सर्च बॉक्स में MPSC/ADVT-39/1/2018-2019/1 टाइप करें और सर्च पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर पीडीएफ लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
– इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यान से पढ़ लें।
– इसके बाद होमपेज पर वापस आएं। यहां बाईं तरफ APPLICATION सेक्शन में जाएं।
– अब इसके तहत मौजूद Online Application टैब पर क्लिक करें।
– इसके बाद खुलने वाले नए वेबपेज पर मौजूद Click Here To Register लिंक पर क्लिक करें।
– अब फिर से Click Here To Register लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
– साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन करके अपलोड करें। फोटो अधिकतम 50 केबी और जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए।
– इसके बाद अंत में रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 19 फरवरी 2018

MPSC recruitment notification 2018:

MPSC recruitment 2018, मेघालय पब्लिक सर्विस कमीशन में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो