scriptPharmacist recruitment 2018: फार्मासिस्ट के पदाें पर निकली बंपर भर्ती, Apply online | MRB TN Pharmacist recruitment for 229 posts, Apply online | Patrika News

Pharmacist recruitment 2018: फार्मासिस्ट के पदाें पर निकली बंपर भर्ती, Apply online

Published: Jul 12, 2018 05:30:51 pm

सरकारी नाैकरी, Pharmacist के पदाें पर निकली बंपर भर्ती, 30 जुलार्इ तक करें आॅनलाइन आवेदन

Pharmacist bharti

Pharmacist recruitment 2018: फार्मासिस्ट के पदाें पर निकली बंपर भर्ती, Apply online

Pharmacist Recruitment 2018, मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिलनाडु ( MRB TN ) ने फार्मासिस्ट के 229 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 जुलार्इ 2018 से 30 जुलार्इ 2018 तक वेबसाइट http://www.mrb.tn.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
Medical Service Recruitment BoardMRB Tamil Nadu में रिक्त पदाें का विवरणः
फार्मासिस्ट ( Pharmacist ) – 229 पद

विभागवार पदाें का विवरणः
सिद्घा ( Sidda ) – 148 पद
आयुर्वेद ( Ayurveda ) – 38 पद
होम्योपैथी ( Homoeopathy ) – 23 पद
यूनानी ( Unani ) – 20 पद
वेतनमानः 9300 – 34,800 रूपए प्रतिमाह, ग्रेड पे – 42,00 रूपए।

आयु सीमा- 18 से 45 साल

मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिलनाडु ( MRB TN ) में फार्मासिस्ट के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
सिद्घा ( Sidda ): तमिलनाडु सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय चिकित्सा पद्वति या सिद्घा फार्मेसी या Integrated फार्मेसी में डिप्लोमा।
आयुर्वेद ( Ayurveda ): तमिलनाडु सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय चिकित्सा पद्वति या आयुर्वेद फार्मेसी या Integrated फार्मेसी में डिप्लोमा।

होम्योपैथी ( Homoeopathy ): तमिलनाडु सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त Integrated फार्मेसी में डिप्लोमा या तमिलनाडु होम्योपैथी काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त होम्योपैथी डिप्लाेमा।
यूनानी ( Unani ): तमिलनाडु सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय चिकित्सा पद्वति या यूनानी फार्मेसी या Integrated फार्मेसी में डिप्लोमा।

याेग्यता के संबंध में आैर अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमाः 18 से 57 साल।

Medical Service Recruitment Board Pharmacist पदाें के लिए चयन प्रक्रियाः

उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिलनाडु ( MRB TN ) फार्मासिस्ट के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें आवेदनः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेबसाइट http://www.mrb.tn.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
MRB TN Pharmacist पदाें के लिए आवेदन शुल्कः 500 रूपए।

महत्वपूर्ण तिथिः
अाॅनलाइन आवेदन प्रारम्भः 10 जुलार्इ 2018
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 30 जुलार्इ 2018
चालान द्वारा भुगतान की तिथिः 01 अगस्त 2018

MRBTN Pharmacist recruitment 2018 :

मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड, तमिलनाडु ( MRB TN ) में फार्मासिस्ट के 229 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो