scriptnational institute of research in tuberculosis ने निकाली कई पदों पर भर्तियां | national institute of research in tuberculosis chennai recruitment | Patrika News

national institute of research in tuberculosis ने निकाली कई पदों पर भर्तियां

locationजयपुरPublished: May 17, 2018 07:13:44 pm

national institute of research in tuberculosis (एनआईआरटी) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।

national-institute-of-research-in-tuberculosis-chennai-recruitment

national institute of research in tuberculosis (एनआईआरटी) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।

national institute of research in tuberculosis (एनआईआरटी) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। एनआईआरटीने 31 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर जूनियर मेडिकल ऑफिसर, जूनियर नर्स, प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर, प्रोजेक्ट टेक्निशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सीनियर रिसर्च फेलो शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार तय तारीख को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

जूनियर नर्स के लिए 02 पद है।

इसके लिए योग्यता साइंस विषय के साथ दसवीं पास और एएनएम में सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए। इसके अलावा पांच वर्ष तक काम करने का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा 28 वर्ष है।

17,520 रुपये मासिक सैलरी मिलेगी।

31 मई 2018 के इसके लिए इंटरव्यू होगा।

डाटा एंट्री ऑपरेटर (बी) के 03 पद है।

साइंस विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। डोएक ए लेवल का कोर्स किया हो और ईडीपी वर्क में दो साल का अनुभव हो।

आयु 28 साल।

वेतन 17,520 रुपये महीना

07 जून 2018 को इंटरव्यू होगा।

पद- 05 जूनियर मेडिकल ऑफिसर ( कंसल्टेंट )

इस पद के लिए एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।

आयुसीमा 35 वर्ष।

सैलरी 60,000 रुपये प्रति माह

इसके लिए 30 मई 2018 को इंटरव्यू होगा।

फील्ड वर्कर के प्रोजेक्ट टेक्निशियन-III पद के लिए 12 पद हैं।

इसके लिए साइंस विषयों के साथ 12वीं पास और हेल्थ साइंस में दो साल का अनुभव होना चाहिए।

इस पद के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

17,520 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

05 जून 2018 को इंटरव्यू होगा।

प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर के लिए 04 पद हैं।

मेडिकल सोशल वर्कर (एमएसडब्ल्यू

एपिडेमिओलॉजी/ बायोस्टेटिस्टिक्स

इस पद के लिए अधिकम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

30,441 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

इंटरव्यू की तारीख आखिरी तारीख 01 जून 2018 होगी।

पदों के लिए योग्यता-

मेडिकल सोशल वर्कर (एमएसडब्ल्यू) के लिए योग्यता साइंस में स्नातक डिग्री और साथ ही मेडिकल सोशल वर्कर (एमएसडब्ल्यू) में तीन साल का अनुभव होना चाहिए। या मेडिकल सोशल वर्कर/ सोशियलॉजी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

एपिडेमिओलॉजी/ बायोस्टेटिस्टिक्स के लिए योग्यता बायोस्टेटिस्टिक्स/ लाइफ साइंस में स्नातक डिग्री और तीन साल का काम करने का अनुभव होना चाहिए। या एपिडेमिओलॉजी/ पब्लिक हेल्थ/ बायोस्टेटिस्टिक्स में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

प्रोजेक्ट टेक्निशियन-III (लेबोरेटरी टेक्निशियन) के लिए 04 पद हैं।

साइंस विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास और मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में दो वर्षीय डिप्लोमा या एक साल का डिप्लोमा और एक साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। या फिर दो साल का अनुभव होना चाहिए।

इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 30 है।

17,520 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

06 जून 2018 को इंटरव्यू होगा।

सीनियर रिसर्च फेलो (स्टडी कॉर्डिनेटर) के लिए 01 पद है।

प्रथम या द्वितीय श्रेणी के साथ लाइफ साइंस/ बायोटेक्नोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी/ बायोकेमिस्ट्री में एमएससी डिग्री हो।

आयु 35 वर्ष।

वेतन :28,000 रुपये।6,720 एचआरए मिलेगा।

इंटरव्यू 08 जून 2018 को होगा।

आवेदन शुल्क

100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देना होगा।

डीडी ‘डायरेक्टर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस (एनआईआरटी), चेन्नई के पक्ष में देय होना चाहिए।
ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट www.nirt.res.in पर लॉगइन करें।
इंटरव्यू का स्थान

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस (एनआईआरटी), नंबर-01, मेयर, सत्यमूर्ति रोड, चेटपुट, चेन्नई– 600031

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो