scriptएनसीबी भर्ती 2017, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) ने अधीक्षक के 10 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली, करें आवेदन | NCB recruitment 2017 Narcotics Control Bureau superintendent recruitment 2017 Apply soon | Patrika News

एनसीबी भर्ती 2017, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) ने अधीक्षक के 10 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली, करें आवेदन

Published: Aug 31, 2017 01:55:00 pm

एनसीबी भर्ती 2017, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) ने अधीक्षक ( superintendent ) के रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन

NCB recruitment 2017
एनसीबी भर्ती 2017, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) ने अधीक्षक ( superintendent ) के रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन अधिसूचना जारी होने के 60 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं।
स्वापक औषधि एवं मन ( Narcotics Control Bureau )

प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 जो कि 14 नवंबर,1985 से प्रभाव में आया, ने अधिनियम के अन्तर्गत केन्द्र सरकार की शक्तियों एवं कृत्यों का निर्वहन करने के उद्देश्य से एक केन्द्रीय प्राधिकरण के गठन के लिए निश्चित प्रावधान किया। इस प्रावधान की मौजूदगी में भारत सरकार ने 17 मार्च, 1986 को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो की स्थापना की।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) में पदों का विवरण:

सुपरिन्टेन्डेन्ट ( superintendent )— 10 पद


एनसीबी भर्ती 2017 अधीक्षक पद के लिए आयु सीमा:
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सुपरिन्टेन्डेन्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

NCB adhishak Bharti में उम्मीदवार की योग्यता:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना चाहिए.

Narcotics Control Bureau superintendent चयन प्रक्रिया:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा/कार्मिक साक्षात्कार/अन्य मोड की प्रक्रिया से गुजरना होगा. इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और नियुक्ति दी जाएगी।
NCB superintendent recruitment वेतनमान:
इस पद के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए मासिक आय 9300-34800 रुपये तय की गई है.

नारकोटिक्स ब्यूरो में अधीक्षक पद पर अावेदन की आखिरी तारीख:
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 03 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

NCB bharti 2017 में सुपरिन्टेन्डेन्ट पद के लिए ऐसे करें आवेदन:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता के सभी दस्तावेजों के साथ ही अपनी ईमेल आईडी, फोन नंबर और पूरे डाक पते का उल्लेख करना होगा. अपने दस्तावेजों को उम्मीदवार को इस पते पर भेजना होगा- Deputy Director (Admn)- Office of the Director General, Narcotics Control Bureau. West Block. NO. 1. Wing No. -5. R.K. Puram. -New Delhi-110066. भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट narcoticsindia.nic.in पर जाएं।

एनसीबी भर्ती 2017, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में अधीक्षक के रिक्त पदों की अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो