scriptNFL Recruitment 2021: मैनेजमेंट ट्रेनी सहित मार्केटिंग पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई | NFLRecruitment2021 for Management Trainee and Marketing Post | Patrika News

NFL Recruitment 2021: मैनेजमेंट ट्रेनी सहित मार्केटिंग पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Published: Nov 06, 2021 05:08:02 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

NFL Recruitment 2021: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी और मार्केटिंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 23 नवंबर 2021 तक हैं। आखिरी तारीख के बाद एप्लीकेशन फॉर्म नहीं लिया जाएगा।

NFL Recruitment 2021

NFL Recruitment 2021

NFL Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका सामने आया है नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी और मार्केटिंग समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक है वे NFL की ऑफिशियल वेबसाइट- nationalfertilizers.com पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 नवंबर 2021 है।

शैक्षणिक योग्यता

NFL के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार मैनेजमेंट ट्रेनी मार्केटिंग के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर (Agriculture) में M.Sc की डिग्री 60% मार्कस जरूर होने चाहिए। वहीं एचआर (HR) के पोस्ट पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 60% मार्क्स के साथ फुल टाइम MBA/PG डिग्री और डिप्लोमा (Diploma) होना चाहिए।

यह भी पढ़ें
-

IBPS SO Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी, पात्रता सहित पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और interview के जरिए होगा।

यह भी पढ़ें
-

योगी सरकार का तोहफा! छात्र- छत्राओं को यूनिफॉर्म-जूते खरीदने के लिए खाते में दिए जाएंगे 1100 रुपये

एनएफएल भर्ती 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ( National Fertilizers Limited ) भर्ती 2021 के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 23 नवंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले एनएफएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nationalfertilizers.com पर जाना होगा। होम पेज पर संबंधित लिंक को क्लीक करें। क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा। इस पेज पर जरूरी क्रेडेंशियल भरें और सबमिट कर दें। इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो