script

NFT recruitment- मैनेजमेंट ट्रेनी के 61 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Jan 16, 2018 07:39:22 pm

मिनी रत्न कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ( NFT ) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 61 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए

NFT
मिनी रत्न कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ( NFT ) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 61 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 09 फरवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मैनेजमेंट ट्रेनी के पद को रामगुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ( RFCL ) के रामगुंडम प्रोजेक्ट के लिए भरा जाएगा। तय इंजीनियरिंग विषय में गेट-2016 का वैध स्कोर कार्ड होने पर ही अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मिनी रत्न कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ( NFT ) में रिक्त पदों का विवरणः

मैनेजमेंट ट्रेनी (केमिकल), पद : 35 (अनारक्षित-19)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी (एससी/एसटी के लिए 50 फीसदी) अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम रेगुलर बीई या बीटेक डिग्री हो। केमिकल इंजीनियरिंग में गेट-2016 का वैध-स्कोर प्राप्त हो।

मैनेजमेंट ट्रेनी (मेकेनिकल), पद : 10 (अनारक्षित-07)
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी (एससी/एसटी के लिए 50 फीसदी) अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम रेगुलर बीई या बीटेक डिग्री हो। मेकेनिकल इंजीनियरिंग में गेट-2016 का वैध-स्कोर प्राप्त हो।
मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल), पद : 08 (अनारक्षित-05)
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी (एससी/एसटी के लिए 50 फीसदी) अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम रेगुलर बीई या बीटेक डिग्री हो। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में गेट-2016 का वैध-स्कोर प्राप्त हो।
मैनेजमेंट ट्रेनी (इंस्ट्रूमेंटेशन), पद : 08(अनारक्षित-05)
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी (एससी/एसटी के लिए 50 फीसदी) अंकों के साथ इंस्ट्रूमेंटेशन/इंस्ट्रूमेंटेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में फुल टाइम रेगुलर बीई या बीटेक डिग्री हो।
-इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में गेट-2016 का वैध-स्कोर प्राप्त हो।
अधिकतम आयु : 27 वर्ष।
वेतनमान : 16,400 से 40,500 रुपये।

चयन प्रक्रियाः
-उम्मीदवारों का चयन गेट-2016 में प्राप्त स्कोर, वर्ग और विषय के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क :

700 रुपये। इसके अतिरिक्त बैंक प्रोसेसिंग शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। एससी/एसटी, पूर्व सैनिकों और दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन आवेदन : उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट लॉगइन करें।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 09 फरवरी 2018 (शाम 05:30 बजे तक)

अधिक जानकारी यहांः
फोन : 0120-2412294/ 2412445
NFT recruitment notification 2018:

मिनी रत्न कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ( NFT ) में मैनेजमेंट ट्रेनी के 61 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

ट्रेंडिंग वीडियो