जॉब्स

NHM ने एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पदों पर वेकैंसी निकाली

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), हिमाचल प्रदेश ने पीडीअट्रिशन, मेडिकल ऑफिसर, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट

Nov 29, 2016 / 06:13 pm

युवराज सिंह

cancer patients

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), हिमाचल प्रदेश ने पीडीअट्रिशन, मेडिकल ऑफिसर, फिजियोथेरेपिस्ट, ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट, क्लिनिकल फिजियोलॉजिस्ट, ऑप्टोमिट्रिस्ट और कुछ अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 14 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.


पदों का विवरण :
पदों का नाम :
पीडीअट्रिशन : 2 पद
मेडिकलऑफिसर : 3 पद
मेडिकल ऑफिसर डेंटल : 2 पद
फिजियोथेरेपिस्ट : 2 पद
ऑडियोलॉजिस्ट एंड स्पीच थेरेपिस्ट : 2 पद
क्लिनिकल फिजियोलॉजिस्ट : 2 पद
ऑप्टोमिट्रिस्ट: 2 पद
अर्लीइंटरवींशनिस्ट-कम-स्पेशल एजुकेटर : 2 पद
सोशल वर्कर : 3 पद
डेंटल टेक्नीशियन : 2 पद
आरबीएसके मैनेजर : 12 पद
ब्लॉक एडोलसेंट हेल्थ काउंसलर : 13 पद
रेफ्रिजरेटर मेकेनिक : 7 पद
प्रोग्राम मैनेजर : 3 पद
काउंसलर: 11 पद
ऑडियोमिट्रिक असिस्टेंट : 11 पद
अकाउंटेंट : 1 पद
ऑक्यूपेशन थेरेपिस्ट : 1 पद
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट : 1 पद
प्रशासनिक सहायक-सह-प्रबंधक : 14 पद
काउंसलर: 12 पद


शैक्षिक योग्यता :

पीडीअट्रिशन :एमबीबीएस और पीडियाट्रिक्स में स्नातकोत्तर डिग्री.
मेडिकलऑफिसर : एमबीबीएस डिग्री.

अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.

आयु-सीमा : सभी पदों के लिए 18-45 वर्ष के बीच.

आवेदन कैसे करें
:

पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,एसडीए कॉम्प्लेक्स, शिमला-171009 को भेज सकते हैं. आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2016है.

आवेदन-शुल्क
:

अनारक्षित अभ्यर्थी : रु.200/-
आरक्षित अभ्यर्थी : रु.100/-

महत्वपूर्ण तिथियाँ :

आवेदन करने की अंतिम तिथि :14 दिसंबर 2016

विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ Click करें.

Home / Education News / Jobs / NHM ने एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पदों पर वेकैंसी निकाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.