scriptNIRT में जूनियर मेडिकल ऑफिसर, जूनियर नर्स, प्रोजेक्ट टेक्निकल सहित 31 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | NIRT Junior medical officer recruitment 2018, Apply for 31 posts | Patrika News
जॉब्स

NIRT में जूनियर मेडिकल ऑफिसर, जूनियर नर्स, प्रोजेक्ट टेक्निकल सहित 31 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

NIRT recruitment 2018, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस ( NIRT ) ने जूनियर मेडिकल ऑफिसर, जूनियर नर्स, प्रोजेक्ट टेक्निकल

May 16, 2018 / 05:50 pm

युवराज सिंह

nirt
NIRT recruitment 2018, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस ( NIRT ) ने जूनियर मेडिकल ऑफिसर, जूनियर नर्स, प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर सहित 31 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंति्रत किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 30 मई, 31 मई, 1 जून, 5 जून, 6 जून, 7 जून और 8 जून काे अायाेजित हाेने वाले वाॅक-इन-इंटरव्यू में शामिल हाे सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस ( NIRT ) में रिक्त पदाें का विवरणः

जूनियर मेडिकल ऑफिसर (कंसल्टेंट), पद : 05
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
मासिक वेतन : .60,000 रुपये।
इंटरव्यू की तारीख : 30 मई 2018
जूनियर नर्स, पद : 02
योग्यता : साइंस विषयों के साथ दसवीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही एएनएम में सर्टिफिकेट कोर्स हो। इसके अलावा पांच वर्ष का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 28 वर्ष।
मासिक वेतन : 17,520 रुपये।
इंटरव्यू की तारीख : 31 मई 2018
प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर, पद : 04
(इन कार्यक्षेत्रों के लिए होगी नियुक्ति)
– मेडिकल सोशल वर्कर (एमएसडब्ल्यू)
– एपिडेमिओलॉजी/ बायोस्टेटिस्टिक्स

योग्यताः
– मेडिकल सोशल वर्कर (एमएसडब्ल्यू) के लिए : साइंस में स्नातक डिग्री और साथ ही मेडिकल सोशल वर्कर (एमएसडब्ल्यू) में तीन साल का अनुभव हो। या मेडिकल सोशल वर्कर/ सोशियलॉजी में मास्टर डिग्री हो।
– एपिडेमिओलॉजी/ बायोस्टेटिस्टिक्स के लिए : बायोस्टेटिस्टिक्स/ लाइफ साइंस में स्नातक डिग्री और साथ ही तीन साल का अनुभव हो। या एपिडेमिओलॉजी/ पब्लिक हेल्थ/ बायोस्टेटिस्टिक्स में मास्टर डिग्री हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
मासिक वेतन : 30,441 रुपये।
इंटरव्यू की तारीख : 01 जून 2018
प्रोजेक्ट टेक्निशियन-III (फील्ड वर्कर), पद : 12
योग्यता : साइंस विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। साथ ही हेल्थ साइंस में दो साल का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
मासिक वेतन : 17,520 रुपये।
इंटरव्यू की तारीख : 05 जून 2018
प्रोजेक्ट टेक्निशियन-III (लेबोरेटरी टेक्निशियन), पद : 04
योग्यताः
– साइंस विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो।
– साथ ही मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में दो वर्षीय डिप्लोमा हो। या एक साल का डिप्लोमा और एक साल का कार्यानुभव हो। या फिर दो साल का कार्यानुभव हो।
अधिकतम आयु : 30 वर्ष।
मासिक वेतन : 17,520 रुपये।
इंटरव्यू की तारीख : 06 जून 2018
डाटा एंट्री ऑपरेटर (बी), पद : 03
योग्यता : साइंस विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। डोएक ‘ए’ लेवल का कोर्स किया हो। साथ ही ईडीपी वर्क में दो साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 28 वर्ष।
मासिक वेतन : 17,520 रुपये।
इंटरव्यू की तारीख : 07 जून 2018
सीनियर रिसर्च फेलो (स्टडी कॉर्डिनेटर), पद : 01
योग्यता : प्रथम या द्वितीय श्रेणी के साथ लाइफ साइंस/ बायोटेक्नोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी/ बायोकेमिस्ट्री में एमएससी डिग्री हो।
अधिकतम आयु : 35 वर्ष।
मासिक वेतन : 28,000 रुपये। साथ ही 6,720 एचआरए मिलेगा।
इंटरव्यू की तारीख : 08 जून 2018
आवेदन शुल्कः
– 100 रुपये। भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
– डीडी ‘डायरेक्टर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस (एनआईआरटी), चेन्नई’ के पक्ष में देय होना चाहिए।

यहां देंखें नोटिफिकेशनः
– वेबसाइट www.nirt.res.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर बाईं तरफ आपको ‘जॉब्स एट एनआईआरटी’ टैब नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
– अब Temporary Posts / Results सेक्शन में जाएं। यहां Walk-in- Written Test /Interview – Various Posts to be filled purely on temporary basis… with different funding sources शीर्षक दिया गया है।
– इस शीर्षक के नीचे Detailed Advertisement लिंक पर क्लिक करें। इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ लें।
– अब Application Form लिंक पर क्लिक करें। इस तरह आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
– इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें।
– साथ ही फॉर्म में दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं।
– फिर इस भरे हुए आवेदन को इंटरव्यू के दिन अपने साथ लेकर जाएं।
– आवेदन के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित सेल्फ अटेस्टेट फोटोकॉपी भी जरूर ले जाएं।
इंटरव्यू की तारीख (पदानुसार) : 30 मई, 31 मई, 1 जून, 5 जून, 6 जून, 7 जून और 8 जून।

इंटरव्यू का स्थानः
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस (एनआईआरटी), नंबर-01, मेयर, सत्यमूर्ति रोड, चेटपुट, चेन्नई– 600031
रिपोर्टिंग का समय : सुबह 9 बजे से 10 बजे।

NIRT recruitment 2018ः

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस ( NIRT ) ने जूनियर मेडिकल ऑफिसर, जूनियर नर्स, प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर सहित 31 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / NIRT में जूनियर मेडिकल ऑफिसर, जूनियर नर्स, प्रोजेक्ट टेक्निकल सहित 31 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो