NIT Rourkela -असिस्टेंट रजिस्ट्रार, मेडिकल आॅफिसर सहित 25 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन
NIT Rourkela recruitment 2018, राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी संस्थान ( NIT ) , राउरकेला ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार, मेडिकल आॅफिसर, टेक्नीकल आॅफिसर

NIT Rourkela recruitment 2018, राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी संस्थान ( NIT ) , राउरकेला ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार, मेडिकल आॅफिसर, टेक्नीकल आॅफिसर, जूनियर असिस्टेंट सहित 25 पदों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी संस्थान ( NIT ) , राउरकेला में रिक्त पदों का विवरणः
असिस्टेंट रजिस्ट्रार — 3 पद
वेतनमान: लेवल 10, 56,100/— रूपए प्रतिमाह
योग्यता:मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 55 प्रतिशत अंकों से स्नातकोत्तर डिग्री।
आयु सीमाः 35 साल
मेडिकल आॅफिसर — 2 पद
वेतनमान: लेवल 10, 56,100/— रूपए प्रतिमाह
योग्यताः एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री के साथ भारतीय मेडिकल रजिस्टर या राज्य मेडिकल रजिस्टर में पंजीकरण होना आवश्यक है।
आयु सीमाः 35 साल
टेक्नीकल आॅफिसर — 1 पद
वेतनमान: लेवल 10, 56,100/— रूपए प्रतिमाह
योग्यताः संबधित क्षेत्र में बीर्इ,बीटेक,एमएससी या प्रथम श्रेणी में एमबीए की डिग्री।
आयु सीमाः 35 साल
अकाउंटेंट — 2 पद
वेतनमान: लेवल 06, 35,400/— रूपए प्रतिमाह
योग्यता: प्रथम श्रेणी में कामर्स की डिग्री के साथ अकाउंटेंसी/ फार्इनेंस में होनर्स या कामर्स में पोस्ट ग्रेजुएट।
आयु सीमाः 30 साल
जूनियर असिस्टेंट — 17 पद
वेतनमान: लेवल 03, 21,700/— रूपए प्रतिमाह
योग्यता: मान्यमा प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ टार्इपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की गति। प्रथम श्रेणी में कामर्स की डिग्री के साथ अकाउंटेंसी/ फार्इनेंस में होनर्स या कामर्स में पोस्ट ग्रेजुएट।
आयु सीमाः 27 साल
योग्यता संबंधी आैर जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन शुल्क:
सामन्य और ओबीसी उम्मीदवार के लिए 300 रूपए फीस रखी गर्इ हैं। एससी, एसटी,पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन टेस्ट आैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदनः
इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://nitrkl.ac.in/OldWebsite/Jobs_Tenders/2NonTeaching/Default.aspx पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन शुरूः 21.05.2018
आवेदन की अंतिम तिथि: 14.06.2018
NIT Rourkela recruitment notification 2018:
राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी संस्थान ( NIT ) , राउरकेला ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार, मेडिकल आॅफिसर, टेक्नीकल आॅफिसर, जूनियर असिस्टेंट सहित 25 पदों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Jobs News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi