जॉब्स

एनएलसी इंडिया में जूनियर और सीनियर रेजिडेंट के 23 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

एनएलसी इंडिया लिमिटेड ( NLC ) ने जूनियर और सीनियर रेजिडेंट के 23 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

Jan 11, 2018 / 12:11 pm

युवराज सिंह

एनएलसी इंडिया लिमिटेड ( NLC ) ने जूनियर और सीनियर रेजिडेंट के 23 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 जनवरी 2018 को साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।
एनएलसी इंडिया लिमिटेड ( NLC ) में रिक्त पदों का विवरणः
जूनियर / सीनियर रेजिडेंट – 23 पद


एनएलसी इंडिया लिमिटेड ( NLC ) में पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

सीनियर रेजिडेंट – सीआरआरआई के साथ एमबीबीएस में पास; और पीजी डिग्री / जनरल मेडिसिन / जनरल सर्जरी / आपातकालीन चिकित्सा / मधुमेह / पेडियट्रीकिक्स / ओर्थोपैडिक्स / प्रसूति एवं स्त्री रोग / ईएनटी / रेडियोलॉजी / नेप्थेल्मोलॉजी / एनेस्थिसियोलॉजी / मनश्चिकित्सा में डिप्लोमा।
जूनियर रेजिडेंटसी- सीआरआरआई के साथ एमबीबीएस में पास


एनएलसी इंडिया लिमिटेड ( NLC ) में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा:
सीनियर रेजिडेंट – 30 वर्ष
जूनियर निवासी – 28 साल


एनएलसी इंडिया लिमिटेड ( NLC ) में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 17 जनवरी 2018 को औद्योगिक मेडिकल सेंटर, एनएलसीआईएल जनरल अस्पताल, नेवेली -607803 के पते पर साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।

अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: 08/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
साक्षात्कार तिथि: 17 जनवरी 2018
NLC recruitment notification 2018:

एनएलसी इंडिया लिमिटेड ( NLC ) ने जूनियर और सीनियर रेजिडेंट के 23 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

परिचयः

एनएलसी इंडिया, लिग्नाइट खनन एवं विद्युत उत्पादन करने वाली भारत की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में से एक है। 1956 में स्थापित इस कंपनी का परिचालन देश भर में फैल रहा है। देश को समर्पित अपने समूचे 58 वर्षों की सेवा में भूरे कोयले का उत्पादन करने वाली यह कम्पनी वर्ष दर वर्ष लिग्नाइट खनन एवं ऊर्जा उत्पादन में अपनी उपलब्धियों से आगे बढ़ते हुए अग्रणी एवं पथ प्रदर्शक के रूप में स्थापित हुआ है। बदलते व्यापार की प्रवृत्तियों के साथ चलते हुए एनएलसी इंडिया ने देश तथा विदेश में नवीकरणीय ऊर्जा तथा कोयला खनन व्यापार में विविधीकरण किया है। एनएलसी इंडिया ने स्थापना के समय से पर्यावरण सुरक्षा तथा संधारणीय विकास के प्रति अपने समर्पण को अपने निगमित उद्देश्य में प्रमुख स्थान देकर शामिल किया है। एनएलसी इंडिया पर्यावरण सुरक्षा तथा समुदाय एवं ग्रामीण विकास हेतु संधारणीय विकास परियोजनाओं तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए कंपनी का संधारणीय विकास सुनिश्चित करता है, इसी प्रकार व्यापक स्तर पर देश का संधारणीय विकास सुनिश्चित करने में योगदान करता है। एनएलसी इंडिया लिमिटेड, नेयवेली एक नवरत्न कंपनी है। जिसका विश्वास है कि “समुदाय कोई अन्य संस्था नहीं बल्कि अपने स्वंय के अस्तित्व का अभिन्न अंग है।”

Home / Education News / Jobs / एनएलसी इंडिया में जूनियर और सीनियर रेजिडेंट के 23 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.