जॉब्स

10वीं पास युवाआे के लिए नार्थ सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस के 446 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

नार्थ सेंट्रल रेलवे,झांसी ने अपरेंटिस (फिटर,वेल्डर,मैकेनिक,मैकेनिस्ट,पेंटर,कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन और कारपेंटर / ब्लैक स्मिथ) के लिए रिक्त 446 पदों पर

Nov 04, 2017 / 01:56 pm

युवराज सिंह

नार्थ सेंट्रल रेलवे,झांसी ने अपरेंटिस (फिटर,वेल्डर,मैकेनिक,मैकेनिस्ट,पेंटर,कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन और कारपेंटर / ब्लैक स्मिथ) के लिए रिक्त 446 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 30 नवंबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
 

भारतीय रेल में अग्रणी उत्तर मध्य रेलवे के कार्यक्षेत्र में तीन मण्डल इलाहाबाद, झांसी, आगरा हैं। यह ज़ोन नई दिल्ली- हावड़ा टंक रूट के उत्तर में गाज़ियाबाद (छोड़कर) से पूर्व में मुगलसराय (छोड़कर) तक और नई दिल्ली-मुम्बई /चेन्नई कारीडोर के पलवल (छोड़कर) से बीना (छोड़कर) तक है। उत्तर मध्य रेलवे अपने वर्तमान स्वरूप में 01 अप्रैल 2003 से अस्तीत्व में आया। वर्तमान नेटवर्क उत्तर रेलवे मध्य भारत के विस्तृत क्षेत्रों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा प्रदेशों में फैला हुआ है। उत्तर मध्य रेलवे भौगोलिक रूप से रेलवे नेटवर्क का हृदय है जो उत्तर में गाजियाबद (छोड़कर) दक्षिण तक फैला हुआ है। इसका नेटवर्क उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा के हिस्सों में फैला हुआ हैं गाजियाबाद से मुगलसराय तक का रूट स्वर्णिम चतुर्भुज का हिस्सा है।

नार्थ सेंट्रल रेलवे में रिक्त पदों का विवरणः
फिटर – 111 पद
वेल्डर (गैस और एलेक्ट.) – 05 पद
मैकेनिक (डीएसएल) – 37 पद
मशीनीस्ट – 05 पद
पेंटर – 05 पद
कारपेंटर- 05 पद
इलेक्ट्रीशियन – 50 पद
लोहर / ब्लैक स्मिथ – 05 पद

पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए या इसके समकक्ष, साथ ही सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई पास और एनसीवीटी से संबद्ध मान्यताप्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रमाण पत्र होना चाहिए, शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

आयु सीमा:15 से 24 साल


आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार www.apprenticeship.gov.in के माध्यम से पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते और आवेदन पत्र को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 30 नवंबर 2017 तक भेज सकते हैं-डिविजनल रेलवे मैनेजर पर्सनल डिपार्टमेंट, (आर एंड डी अनुभाग), नार्थ सेंट्रल रेलवे, झाँसी यूपी 284003।
अधिसूचना विवरण:अधिसूचना संख्या – 01/2017 / जेएचएस


महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि-30 नवंबर 2017

North Central Railway Apprentice recruitment 2017:

नार्थ सेंट्रल रेलवे,झांसी ने अपरेंटिस (फिटर,वेल्डर,मैकेनिक,मैकेनिस्ट,पेंटर,कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन और कारपेंटर / ब्लैक स्मिथ) के लिए रिक्त 446 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / 10वीं पास युवाआे के लिए नार्थ सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस के 446 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.