NPCIL कोटा में निकली बड़ी भर्ती, 12वीं पास और ग्रेजुएट करें अप्लाई
NPCIL Recruitment 2018 में तहत सहायक, स्टेनो तथा टेक्निशियन आदि पदों पर भर्ती की जा रही है।

NPCIL यानी Nuclear Power Corporation of India Limited कोटा में बड़ी भर्ती निकली है। NPCIL Recruitment 2018 कोटा के तहत सहायक, स्टेनो तथा टेक्निशियन जैसे पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में 12TH, Diploma, B.Com, B.Sc, Graduate आदि शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। NPCIL Recruitment 2018 Kota Nurse, Technician, Assistant एवं Steno पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। NPCIL Recruitment 2018 के लिए आप Online Apply ही कर सकते हैं। इस भर्ती में योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 24/05/2018 तक विभाग की आॅफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित विस्तृत उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी इस प्रकार है—
Educational Qualification अथवा शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12th + Diploma (Nursing / Lab Technician / X-Ray Technician / Operation Theater Assistant) / Graduation Degree होना अनिवार्य है।
Age Limit अथवा आयु सीमा
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है।
NPCIL Recruitment 2018 Posts
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत NPCIL Recruitment 2018 Kota में 69 पदों की बड़ी भर्ती की जा रही है जो इस प्रकार है—
पद का नाम— नर्स
रिक्त पदों की संख्या— 8
पद का नाम— प्रयोगशाला टेक्निशियन
रिक्त पदों की संख्या— 1
पद का नाम— एक्स रे टेक्नीशियन
रिक्त पदों की संख्या— 1
नौकरी करने का स्थान— कोटा
पद का नाम— ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट
रिक्त पदों की संख्या— 2
पद का नाम— असिस्टेंट ग्रेड 1 एचआर
रिक्त पदों की संख्या— 17
पद का नाम— असिस्टेंट ग्रेड 1 वि एं ले
रिक्त पदों की संख्या— 20
पद का नाम— असिस्टेंट ग्रेड 1 सी एंड एमएम
रिक्त पदों की संख्या— 10
पद का नाम— स्टेनो
रिक्त पदों की संख्या— 10
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में 24/05/2018 से पहले आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
नौकरी के स्थान का पता:
Nuclear Power Corporation of India, 323303 Post-Anushakti, Via-Kota (Rajasthan) PIN-323303
इस भर्ती का विज्ञापन यानी अधीसूचना आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—
http://www.npcil.nic.in/WriteReadData/userfiles/file/advt_25apr2018_01.pdf
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Jobs News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi