scriptONGC recruitment 2018 – Graduate Trainees at E-1 level के 1032 पदों पर भ्रती, करें आवेदन | ONGC Executive Recruitment 2018, Apply for 1032 posts | Patrika News

ONGC recruitment 2018 – Graduate Trainees at E-1 level के 1032 पदों पर भ्रती, करें आवेदन

Published: Apr 19, 2018 12:13:03 pm

ONGC Executive Recruitment 2018, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड ( ONGC ) ने Graduate Trainees at E-1 level के 1032 रिक्त पदों पर भ्रती के लिए आव

ongc
ONGC Executive Recruitment 2018, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड ( ONGC ) ने Graduate Trainees at E-1 level के 1032 रिक्त पदों पर भ्रती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 3 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड ( ONGC ) में रिक्त पदाें का विवरणः

एईई (सीमेंटिंग) मकेनिकल, पदः 11
योग्यताः मकेनिकल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री।

एईई (सीमेंटिंग) पेट्रोलियम, पदः 01
योग्यताः पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री।
एईई (सिविल), पदः 27
योग्यताः सिविल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री।

एईई (ड्रिलिंग) मकेनिकल, पदः 129
योग्यताः मकेनिकल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री।

एईई (ड्रिलिंग) पेट्रोलियम, पदः 08
योग्यताः पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री।
एईई (इलेक्ट्रिकल), पदः 127
योग्यताः इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री।

एईई (इलेक्ट्रॉनिक्स), पदः 30
योग्यताः इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकॉम/ई एंड टी इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री।

एईई (इंस्ट्रूमेंटेशन), पदः 40
योग्यताः इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री।
एईई (मकेनिकल), पदः 106
योग्यताः मकेनिकल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री।

एईई (प्रोडक्शन) मकेनिकल, पदः76
योग्यताः मकेनिकल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री।

एईई (प्रोडक्शन) पेट्रोलियम, पदः 46
योग्यताः पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री।
एईई (प्रोडक्शन) केमिकल, पदः 101
योग्यताः केमिकल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री।

एईई (रिजर्वर), पदः 18
योग्यताः सबंधित विषय में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।
केमिस्ट, पदः 93
योग्यताः केमिस्ट्री में 60 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन।

जियोलॉजिस्ट, पदः 73
योग्यताः जियोलॉजी और जियो साइंस से जुड़े विषयों में 60 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।

जियोफिजिसिस्ट (सरफेस), पदः 41
योग्यताः संबंधित विषय में 60 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।

जियोफिजिसिस्ट (वेल्स), पदः 26
योग्यताः संबंधित विषय में 60 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।
मैटिरियल मैनेजमेंट ऑफिसर, पदः 49
योग्यताः संबंधित ट्रेड में 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री।

प्रोग्रामिंग ऑफिसर, पदः 16
योग्यताः कंप्यूटर साइंस से जुड़े विषय में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट/पोस्ट।

ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, पदः 14
योग्यताः ऑटो या मकेनिकल इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट ग्रेजुएट डिग्री।
वेतनमानः 24,900 से 50,500 रुपये प्रति माह।

चयन प्रक्रियाः
– शैक्षणिक योग्यता, गेट 2018 के अंक और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।
– सबसे पहले गेट 2018 के अंक के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
– शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का इंटरव्यू के आधार पर अंतिम चयन होगा।
– अंतिम चयन में शैक्षणिक योग्यता, गेट के अंक और इंटरव्यू के अंक को जड़कर मेधा सूची बनेगी।
– चयन में कुल 100 अंकों को आधार बनाया जाएगा।
– गेट में प्राप्त स्कोर को 60 फीसदी अंक दिया जाएगा। इंटरव्यू 15 अंकों का होगा।
– अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के लिए 20 अंक और पीएचडी के लिए पांच अंक मिलेंगे।
आयु सीमाः

– अधिकतम सीमा 28 वर्ष एईई (ड्रिलिंग) और सीमेंटिंग से जुड़ों पदों के लिए।
– अधिकतम सीमा 30 वर्ष अन्य पदों के लिए।
– उम्री सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन और एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी गई है।
– उम्र की गणना 1 जनवरी 2018 से की जाएगी।
आवेदन शुल्कः
299.20 रुपये सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए।
एससी/एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।
शुल्क ऑनलाइन या स्टेट बैंक के चालान के जरिये जमा किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट http://www.ongcindia.com पर लॉइन करके आवेदन करना है।
वेबसाइट के होम पेज पर नीचे बाईं तरफ व्हाट्स न्यू कॉलम के तहत ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर रिक्रूटमेंट ऑफ ग्रेजुएट ट्रेनी इन इंजीनियरिंग एंड जियोसाइंस थ्रू गेट 2018 का लिंक दिया गया है।
इस लिंक पर क्लिक करके पद से जुड़ा विज्ञापन देख सकते हैं।
विज्ञापन में अपनी योग्यता जांचने के बाद इस होम पेज पर इस लिंक के नीचे इससे जुड़े पदों पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करना है।
यहां क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां फॉर न्यू कंडिडेट और रजिस्ट्रर्ड कंडिडेट का विकल्प दिया गया है।
न्यू कंडिटेड के लिए इसी पेज पर अप्लाई ऑनलाइन का लिंक है जिसपर क्लिक करना है।
यहां क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां शर्तों और योग्यता को जांचने के बाद नीचे दिए गए एग्री लिंक पर क्लिक करके कंटिन्यू टैब दबाना है।
कंटिन्यू टैब दबाने के बाद एक अलग पेज खुल जाएगा जहां गेट 2018 के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
आवेदन पत्र में ही ऑनलाइन शुल्क भुगतान का विकल्प दिया गया है। बैंक चालाना के लिए भी लिंक है।
फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है।
फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन फाइल 70 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
अंतिम रूप से भरे गए आवेदन और बैंक चालान से दिए गए शुल्क भुगतान की रसीद प्रिंट करके उम्मीदवार अपने पास रखे लें।
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के बाद तय समय के बाद इंटरव्यू का कॉल लेटर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इंटरव्यू के समय ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट, शुल्क भुगतान की रसीद और कॉल लेटर की जरूरत होगी।
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के पहले सभी तरह की योग्यता एवं विवरण की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट जरूर देखें।

अंतिम तिथिः 3 मई 2018
वेबसाइटः http://www.ongcindia.com

ONGC Executive Recruitment notification 2018:

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड ( ONGC ) में एक्जिक्यूटिव के 1032 रिक्त पदों पर भ्रती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो