scriptपटना हाई कोर्ट में एडवोकेट ओथ कमिश्नर के पदों पर भर्ती, करें आवेदन | Patna High court Oath Commissioner recruitment | Patrika News

पटना हाई कोर्ट में एडवोकेट ओथ कमिश्नर के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Aug 04, 2018 06:33:40 pm

पटना हाई कोर्ट ने एडवोकेट ओथ कमिश्नर के रिक्त 11 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं

Patna High court recruitment

पटना हाई कोर्ट में एडवोकेट ओथ कमिश्नर के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Patna High court recruitment 2018, पटना हाई कोर्ट ने एडवोकेट ओथ कमिश्नर के रिक्त 11 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य इन पदाें के लिए उम्मीदवार अधिसूचना जारी होने के 15 दिनों के अन्दर अर्थात 16 अगस्त 2018 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
पटना हार्इ काेर्ट में रिक्त पदों का विवरणः

एडवोकेट ओथ कमिश्नर: 11 पद

Patna High Court Oath Commissioner के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:

अभ्यर्थियों को कम से कम 02 साल और अधिकतम 05 साल तक पटना हाई कोर्ट में एक एडवोकेट के रूप में प्रैक्टिस का अनुभव होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
पटना हाई कोर्ट में Oath Commissioner के पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः

इच्छुक और उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को प्रेसिडेंट पटना हाई कोर्ट बार को अधिसूचना जारी होने के 15 दिनों के अन्दर अर्थात 16 अगस्त 2018 तक भेज सकते हैं। जहाँ से उनके आवेदन को फॉरवर्ड कर रजिस्ट्रार पटना हाई कोर्ट को जायेगा. इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना के लिंक को क्लिक करें।
महत्वपूर्ण तिथिः

आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2018

Patna High court recruitment 2018 , पटना हाई कोर्ट में एडवोकेट ओथ कमिश्नर के रिक्त 11 पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
पटना उच्च न्यायालय बिहार राज्य का उच्च न्यायालय है। यह 3 फरवरी 1 9 16 को स्थापित किया गया था और बाद में भारत सरकार अधिनियम 1 9 15 के तहत संबद्ध था। अदालत का मुख्यालय पटना में राज्य की प्रशासनिक राजधानी है।
उच्च न्यायालय भवन का आधार-पत्थर सोमवार, 1 दिसंबर 1 9 13 को उनके महामहिम देर से वाइसराय और भारत के गवर्नर जनरल, पेन्सहर्स्ट के सर चार्ल्स हार्डिंग द्वारा रखा गया था। पटना उच्च न्यायालय की इमारत को पूरा करने पर औपचारिक रूप से उसी वाइसराय ने 3 फरवरी 1 9 16 को खोला था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो