scriptपुलिस की नौकरी करने वालों को भी मिलेगा साप्ताहिक अवकाश? | Police Employees Weekly Off | Patrika News

पुलिस की नौकरी करने वालों को भी मिलेगा साप्ताहिक अवकाश?

Published: Jul 12, 2018 03:44:42 pm

Submitted by:

Anil Kumar

पुलिस की नौकरी करने वालों को वीकली आॅफ और बढ़े हुए वेतन भत्ते मिल सकते हैं।

Police

पुलिस की नौकरी करने वालों को भी मिलेगा साप्ताहिक अवकाश?

पुलिस की नौकरी करने वालों को वीकली आॅफ और बढ़े हुए वेतन भत्ते मिल सकते हैं। इस बार में पुलिस केंद्रीय कल्याण एवं परामर्शदात्री समिति की सालाना बैठक का फैसला 14 जुलाई को आ सकता है। पुलिस को यह साप्ताहिक अवकाश और बढ़े हुए वेतन भत्ते मामला छत्तीसगढ़ पुलिस का है। इन मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस परिवारों का आंदोलन किया जा रहा है जो जल्द ही सफल होने जा रहा है।


फैसला 14 जुलाई को
पुलिस वालों के परिवारों की इन मांगों को लेकर डीजीपी एएन उपाध्याय ने सिफारिश करने वाली छत्तीसगढ़ पुलिस केंद्रीय कल्याण एवं परामर्शदात्री समिति की सालाना बैठक 14 जुलाई को बुलाई है। इस बैठक में सभी जिलों के एसपी, बटालियन के कमांडेंट सहित रेल एसपी और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के एसपी भी शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी पुलिसकर्मियों की अवकाश सहित अन्य सुविधाओं को लेकर जो जानकारी मांगी है। इसको लेकर पुलिस कर्मियों को राहत मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध में सभी जिलों से गोपनीय रिपोर्ट मंगाई है।


कंप्यूटर आधारित कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 22 को
यूपीएससी की ओर से कंप्यूटर बेस्ड कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 22 जुलाई को दो पारियों में आयोजित की जा रही है। इस भर्ती की पहली पारी की परीक्षा सुबह 8 से दोपहर 12.15 और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 1 से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जा रही है। इस भर्ती परीक्षा के संचालन के लिए एसोसेट प्रोफेसर विनोद पटले 99939-08607 को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

डेटा साइंस और एनालिटिक्स में 90,000 से अधिक पदों की भर्तियां
नौकरी की लगने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्राइवेट कंपनियां भी जुट चुकी हैं और हजारों पदों की भर्तियां निकाल रही हैं। ऐसे में डेटा साइंस और एनालिटिक्स क्षेत्रों में करीब 90000 पदों की भर्तियां की जा रही है, जिनके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इन कंपनियों में जे पी मॉर्गन, एक्सेंचर, माइक्रोसॉफ्ट, एडॉब, फ्लिपकार्ट, एआईजी, विप्रो, डेलॉइट और वोडाफोन जैसी बड़ी कंपनियां दे रही हैं। जॉब ओपनिंग्स में एनालिटिक्स मैनेजर, डेटा साइंटिस्ट, डेटा एनालिस्ट, एनालिटिक्स कंसल्टेंट आदि शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो