scriptPPSC recruitment 2018 – पुलिस उपधीक्षक, तहसीलदार सहित 67 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | PPSC Combined Competitive Examination 2018, Apply for 67 posts | Patrika News
जॉब्स

PPSC recruitment 2018 – पुलिस उपधीक्षक, तहसीलदार सहित 67 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

PPSC Combined Competitive Examination 2018, पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ( ppsc ) ने स्टेट सिविल सर्विस कंबाइंड कोम्पेटेटीव परीक्षा 2018 के अंतर्गत 67

Mar 25, 2018 / 12:42 pm

युवराज सिंह

ppsc
PPSC Combined Competitive Examination 2018, पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ( ppsc ) ने स्टेट सिविल सर्विस कंबाइंड कोम्पेटेटीव परीक्षा 2018 के अंतर्गत 67 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ( ppsc ) में रिक्त पदों का विवरणः

• पंजाब सिविल सर्विस (कार्यकारी शाखा): 10 पद

• पुलिस उपधीक्षक: 20 पद

• तहसीलदार: 03 पद

• फ़ूड सप्लाई और कंज्यूमर अफेयर्स ऑफिसर: 02 पद
• ब्लॉक डेवलपमेंट एवं पंचायत ऑफिसर: 15 पद

• श्रमिक-कम-कांसीलिएशन ऑफिसर: 01 पद

• एम्प्लॉयमेंट जेनेरेशन और ट्रेनिंग ऑफिसर: 06 पद

• उप अधीक्षक जेल / जिला प्रोबेशन ऑफिसर (ग्रेड -2): 10 पद
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ( ppsc ) स्टेट सिविल सर्विस कंबाइंड कोम्पेटेटीव परीक्षा 2018 में आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक।
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

आयु सीमा:

21 से 37 साल की आयु

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ( ppsc ) ने स्टेट सिविल सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2018 के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार पीपीएससी की आधिकारिक साइट http://www.ppsc.gov.in के माध्यम से 23 अप्रैल 2018 तक या उससे पहले पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ( ppsc ) ने स्टेट सिविल सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2018 में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 23 अप्रैल 2018

PPSC Combined Competitive Examination 2018 notification:

पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ( ppsc ), स्टेट सिविल सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटिटिव परीक्षा 2018 के अंतर्गत 67 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत यहां क्लिक करें।
पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ( ppsc ) के प्रमुख कार्य निम्न हैः
– राज्य के लिए विभिन्न शासकीय सेवाओं पर नियुक्तियां करना।

– राज्य की सिविल सेवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पर परामर्श देना।
– राज्य में नियुक्तियों एवं नीति निर्धारण के साथ ही विभिन्न विभागीय पदोन्नतियों स्थानांतरणों तथा एक सेवा से दूसरी सेवा में तबादले पर भी लोक सेवा आयोग से परामश किया जाता है।

– शासकीय सेवकों की सेवा के मामले में अनुशासनात्मक सलाह देना। ध्यान ये रहे की लोकसेवा आयोग की कार्य प्रणाली हर राज्य की मांग के अनुरूप अलग अलग होती है।

Home / Education News / Jobs / PPSC recruitment 2018 – पुलिस उपधीक्षक, तहसीलदार सहित 67 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो