scriptरेलवे अपरेंटिस भर्ती 2017, रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में अपरेंटिस के 101 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | Railway apprentice bharti 2017 railway coach factory kapurthala apprentice recruitment 101 posts | Patrika News

रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2017, रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में अपरेंटिस के 101 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Aug 27, 2017 06:52:00 pm

रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2017, रेल कोच फैक्ट्री ( RCF ), कपूरथला ने अपरेंटिस के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए

RCF recruitment 2017
रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2017, रेल कोच फैक्ट्री ( RCF ), कपूरथला ने अपरेंटिस के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 21 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
रेल कोच फैक्टरी, कपूरथला की नींव भारत के प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा 17 अगस्त 1985 को रखी गयी थी । इस परियोजना के लिए आरंभिक तौर पर रु 180 करोड़ (1985) मंजूर किए गए जिन्हें बाद में संशोधित कर रु 359 करोड़ कर दिया गया । इस परियोजना के तहत आधुनिक निर्माण प्रणाली और निर्माण के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया । परिणामस्वरूप , नींव पत्थर रखने के 3 वर्ष से भी कम समय के भीतर मार्च 1988 में पहला कोच रवाना किया गया । यह फैक्टरी ऐतिहासिक शहर कपूरथला से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । फैक्टरी का टाउनशिप बड़ा ही सुनियोजित है और हरा-भरा है । इसे भारत के बढ़िया आवासीय परिसरों में से एक माना जाता है । रेल कोच फैक्टरी इकाई अपने आप में एक संपूर्ण इकाई है जिसमें एक शापिंग कॉंपलेक्स, 06 विद्यालय, ए.टी.एम सुविधा वाले बैंक और 76 बिस्तर वाला अस्पताल है । इसके अलावा आर.सी.एफ कालोनी में एक सुंदर झील परिसर, एक बड़ा स्टेडियम, 18 का गॉल्फ कोर्स, सिंथेटिक लॉन टेनिस कोर्ट, एस्ट्रोट्रफ हॉकी स्टेडियम, अंतर्राष्ट्रीय आकार का स्वीमिंग पूल, स्केटिंग रिंक और अन्य खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं ।
आरसीएफ में पदों का विवरण :

फिटर : 25 पद
वेल्डर (जी एंड ई) : 27 पद
मशीनिस्ट : 08 पद
पेंटर (जी) : 07 पद
कारपेंटर : 07 पद३
मैकेनिक (मोटर व्हीकल) : 04 पद
इलेक्ट्रीशियन : 14 पद
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक : 02 पद
एसी एंड रेफ्रिजरेटर मैकेनिक : 07 पद
रेलवे ट्रेड एपरेंटिस भर्ती 2017 पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
अभ्यर्थियों ने किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से कुल न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं या समकक्ष कक्षा (10+2 परीक्षा-प्रणाली के अंतर्गत) उत्तीर्ण की होनी चाहिए और साथ ही उनके पास अधिसूचित ट्रेड में नेशनल काउंसिल फॉरवोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2017 के लिए आयु-सीमा : 15-24 वर्ष की आयु


Railway coach factory kapurthala apprentice recruitment आवेदन कैसे करें :

अभ्यर्थियों को www.rcf.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। ऑनलाइन आवेदन करने के संबंध में विस्तृत अनुदेश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Railway apprentice recruitment 2017 महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 सितंबर 2017

विस्तृत अधिसूचना रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2017, रेल कोच फैक्ट्री ( RCF ), कपूरथला ने अपरेंटिस के पदों की भर्ती की अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो