scriptभारतीय भूचुंबकत्व संस्थान में लिपिक से लेकर अधीक्षक तक विभिन्न पदों पर निकली भर्ती : यहाँ देखें | recruitment in indian institute of geomagnetism mumbai | Patrika News

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान में लिपिक से लेकर अधीक्षक तक विभिन्न पदों पर निकली भर्ती : यहाँ देखें

Published: Dec 30, 2017 08:49:35 am

Submitted by:

Deovrat Singh

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान, नवी मुंबई ने टेक्नीकल ऑफिसर व अन्य रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

indian institute of geomagnetism,indian institute of geomagnetism mumbai,indian institute of geomagnetism admission,geomagnetism recruitment 2017,

indian institute of geomagnetism,indian institute of geomagnetism mumbai,indian institute of geomagnetism admission,geomagnetism recruitment 2017,

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान, नवी मुंबई ने टेक्नीकल ऑफिसर व अन्य रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं।


भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान में रिक्त पदों का विवरण:
टेक्नीकल ऑफिसर-1 (अ.जा. के लिए आरक्षित- 1 पद)
टेक्नीकल ऑफिसर-1 (अ.जा. के लिए आरक्षित- 1 पद)
टेक्नीकल ऑफिसर-1 (अनारक्षित- 1 पद)
सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट- 1 पद
सुप्रीटेंडेंट- 2 पद (1 अ.ज. के लिए आरक्षित, 1 अनारक्षित)
असिस्टेंट- 1 पद (अ.ज.जा. के लिए आरक्षित)
प्रवर श्रेणी लिपिक- 01 पद (अनारक्षित )
स्टेनोग्राफर- 1 पद (अनारक्षित )

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान, नवी मुंबई में योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
टेक्नीकल ऑफिसर:स्नातकोत्तर डिग्री, अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा: 27 से 35 वर्ष

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान, नवी मुंबई में रिक्त पदों के लिए आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं।
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या 03/भा भू सं/मा सं वि/2017

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान, नवी मुंबई ने टेक्नीकल ऑफिसर व अन्य रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

परिचयः

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (IIG) देश का एक प्रमुख संस्थान है, जो भूचुंबकत्व तथा वायुमंडलीय एवं अंतरिक्ष भौतिकी और प्लाज़्मा भौतिकी जैसे संबंधित क्षेत्रों में सक्रिय रुप से मौलिक एवं अनुप्रयुक्त अनुसंधान का काम कर रहा है।
इसने सन् 1826 में स्थापित कुलाबा वेधशाला के उत्तराधिकारी के रुप में काम शुरु किया, जो बाद में 1841 में देश की पहली नियमित चुंबकीय वेधशाला बन गई I IIG 1971 में स्वायत्त अनुसंधान संस्थान बन गया और अब यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत है।

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (IIG) देश का एक प्रमुख संस्थान है, जो भूचुंबकत्व तथा वायुमंडलीय एवं अंतरिक्ष भौतिकी और प्लाज़्मा भौतिकी जैसे संबंधित क्षेत्रों में सक्रिय रुप से मौलिक एवं अनुप्रयुक्त अनुसंधान का काम कर रहा है । इसने सन् 1826 में स्थापित कुलाबा वेधशाला के उत्तराधिकारी के रुप में काम शुरु किया, जो बाद में 1841 में देश की पहली नियमित चुंबकीय वेधशाला बन गई ।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो