scriptभारत परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड में 128 पदों के लिए मांगे आवेदन | Recruitment in Nuclear Power Corporation of India Limited gujarat | Patrika News

भारत परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड में 128 पदों के लिए मांगे आवेदन

Published: May 09, 2016 01:26:00 pm

Submitted by:

भारत परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) में प्रशिक्षु वैज्ञानिक सहायक एवं प्रशिक्षु तकनीशियन के रिक्त 128 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 4 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

गुजरात स्थित भारत परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) में प्रशिक्षु वैज्ञानिक सहायक एवं प्रशिक्षु तकनीशियन के रिक्त 128 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 4 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

ये होंगे पात्र
परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड गुजरात की ओर से 128 रिक्त पदों निम्न योग्यताएं निर्धारित की गईं हैं। वैतनिक प्रशिक्षु(वैज्ञानिक सहायक) के पद के लिए आवेदन के लिए वे उम्मीदवार योग्य होंगे जिन्होंने इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा किया हो़, और संबंधित विषयों में स्नातक हो।
वैतनिक प्रशिक्षु (तकनीशियन-प्लांट ऑपरेटर) के पद के लिए आवेदन के लिए उच्चतर माध्यमिक 12 वीं पास होना आवश्यक है। वैश्निक प्रशिक्षु (तकनीशियन) के लिए मैट्रिकुलेशन एवं संबंधित विषयों में आईटीआई होना आवश्यक है।

यहां करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत पूर्ण बायोडाटा एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित 4 जून 2016 तक या इससे पहले अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं।

उप प्रबंधक (मानव संसाधन विकास मंत्री)
न्यूक्लियर पॉवर कोऑपरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड़, काकरापार गुजरात साइट, संयंत्र स्थल, पीओ: अनुमाला, वाया: व्यारा, जिला: तापी (गुजरात) – 394651

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो