जॉब्स

जुलाई में भर्ती गतिविधियां 9 फीसदी बढ़ीं

3 Photos
Published: August 08, 2018 11:16:07 am
1/3

साल-दर-साल आधार पर जुलाई में भर्ती गतिविधियों में नौ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। नौकरी जॉबस्पीक इंडेक्स जुलाई 2018 में भर्ती गतिविधियां 2,101 पर रहीं, जोकि पिछले साल की जुलाई की तुलना में नौ फीसदी अधिक है। साल 2017 के जुलाई में यह सूचकांक 1,928 पर था।

2/3

उद्योगों के हिसाब से जुलाई में बैंकिंग व बीमा और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में सबसे ज्यादा भर्तियां की गईं, जिनकी वृद्धि दर क्रमश: 34 फीसदी और 21 फीसदी रही। वाहन खंड में जुलाई में भर्तियों में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 31 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

3/3

उद्योग उत्पाद और भारी मशीनरी खंड में जुलाई में भर्तियों में 23 फीसदी की वृद्धि हुई तथा निर्माण और इंजीनियरिंग खंड में भर्तियां 20 फीसदी बढ़ी। एक नौकरी देने वाली वेबसाइट के मुताबिक, महानगरों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भर्तियों में सबसे अधिक 14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, उसके बाद चेन्नई और मुंबई में भर्तियों में क्रमश: 13 फीसदी और चार फीसदी की तेजी आई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.