scriptRGCA recruitment: राजीव गांधी सेंटर फॉर एक्वाकल्चर में ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन | RGCA Trainee recruitment 2018 Apply for 35 posts | Patrika News

RGCA recruitment: राजीव गांधी सेंटर फॉर एक्वाकल्चर में ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन

Published: Jan 23, 2018 04:19:35 pm

RGCA Trainee recruitment 2018: राजीव गांधी सेंटर फॉर एक्वाकल्चर ( RGCA ) ने विभिन्न श्रेणी में ट्रेनी के 35 रिक्त पदों के लिए

RGCA recruitment
RGCA Trainee recruitment 2018: राजीव गांधी सेंटर फॉर एक्वाकल्चर ( RGCA ) ने विभिन्न श्रेणी में ट्रेनी के 35 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 8 फरवरी 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजीव गांधी सेंटर फॉर एक्वाकल्चर ( RGCA ) में रिक्त पदों का विवरणः

ट्रेनी टेक्निकल, पदः 25
योग्यताः साइंस या एक्वाकल्चर के किसी भी ब्रांच में ग्रेजुएशन होना चाहिए।
एक्वाकल्चर के क्षेत्र में अनुभव पर वरीयता मिलेगी।
उम्र सीमाः अधिकतम 28 साल।
ट्रेनी इलेक्ट्रिशियन, पदः 06
योग्यताः इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आईटीआई होना चाहिए।
आईटीआई की स्थिति में ऑपरेशंस में दो साल का अनुभव होना चाहिए।
उम्र सीमाः अधिकतम 32

ट्रेनी सिस्टम एनालिस्ट, पदः 01
योग्यताः कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लिकेशन/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन होना चाहिए।
एक साल का अनुभव डाटा प्रोसेसिंग/ प्रोग्रामिंग/ नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन में होना चाहिए।
उम्र सीमाः अधिकतम 32
ट्रेनी इंजीनियर, सिविल/इलेक्ट्रिकल, पदः 03
योग्यताः सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या सिविल/ इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आईटीआई होना चाहिए।
सिविल कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में निर्माण स्थल पर काम करने का एक साल का अनुभव होना चाहिए।
एक साल का अनुभव एचटी एंड एलटी ऑपरेशंस के क्षेत्र में होना चाहिए।
उम्र सीमाः अधिकतम 32
वेतनमानः 18,000 रुपये।

चयन प्रक्रियाः

– 9 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन होगा।
– सुबह 9 बजे से 2 बजे के बीच इंटरव्यू होगा।
– उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे से 11 बचे के बीच इंटरव्यू स्थल पर रिपोर्ट करनी होगी।
– देर से आने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा।
– वॉक-इन-इंटरव्यू तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और अंडमान के चुनिंदा स्थलों पर होगा।
– वॉक-इन-इंटरव्यू के निर्धारित स्थान के लिए संस्थान की वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं।
– नियुक्ति शुरुआती तौर पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर एक साल के लिए होगी।
– प्रदर्शन के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट को एक साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है।
– उम्मीदवार को मूल दस्तावेज के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होना है।

आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं।

आवेदन प्रक्रियाः
– सबसे पहले उम्मीदवार को अपना बायोडाटा ईमेल आईडी admnrgca@gmail.com या rgcaho@gmail.com पर मेल करना है।
– इसके बाद बायोडाटा और मूल दस्तावेज के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए संस्थान के निर्धारित स्थल पर जाना है।
उम्मीदवार को अपना दो रंगीन फोटो भी साथ ले जाना है।
– जन्म प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव प्रमाणपत्र की मूल कॉपी ले जानी है।
– उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.rgca.org.in/ पर प्लेसमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– प्लेसमेंट लिंक पर क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां इस भर्ती से जुड़े विज्ञापन का लिंक दिया गया है।
– विज्ञापन पर क्लिक करने पर पद और आवेदन से जुड़े विस्तृत निर्देश देख सकते हैं।
– आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी है जबकि वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि 9 फरवरी है।
फोन/ईमेल/वेबसाइटः
04364 265200
admnrgca@gmail.com या rgcaho@gmail.com
http://www.rgca.org.in/


अंतिम तिथिः 8 फरवरी
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
ईमेलः http://www.rgca.org.in/

RGCA Trainee recruitment notification 2018:

राजीव गांधी सेंटर फॉर एक्वाकल्चर ( RGCA ) ने विभिन्न श्रेणी में ट्रेनी के 35 रिक्त पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो