scriptराइट्स भर्ती 2017, मिनी रत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड ने सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती, करें आवेदन | Rites Manager bharti 2017 Mini ratna rites limited senior deputy manager notification 2 posts Apply soon | Patrika News

राइट्स भर्ती 2017, मिनी रत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड ने सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Sep 05, 2017 05:12:00 pm

राइट्स भर्ती 2017, मिनी रत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड ने सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर ( Senior Deputy General Manager ) डिप्टी जनरल मैनेजर

rites vacancy 2017
राइट्स भर्ती 2017, मिनी रत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड ने सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर ( Senior Deputy General Manager ) डिप्टी जनरल मैनेजर ( Deputy General manager ) के कुल 2 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 7 सितंबर 2017 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राइट्स लिमिटेड भर्ती 2017 में रिक्त पदों का विवरण:
सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर: 01 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर : 01 पद

राइट्स भर्ती 2017 में डिप्टी जनरल मैनेजर के रिक्त पदों के लिए योग्यताः
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम फर्स्ट डिवीजन बैचलर डिग्री हो।( दोनों पदों के लिए )
अधिकतम आयु : 1 अगस्त 2017 को 50 वर्ष।


वेतनमान:
सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर: 32,900—58,000 रुपये।
डिप्टी जनरल मैनेजर: 29,100— 54,500 रुपये।

Rites bharti 2017 जरूरी सूचना:
-उपर्युक्त दोनों ही पदों के लिए एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों के लिए तय डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
-अनुभव का आकलन 01 अगस्त 2017 के आधार पर किया जाएगा।
-एससी/एसटी/ ओबीसी और दिव्यांगों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

Rites recruitment 2017 में चयन प्रक्रियाः
-आवेदन पत्र के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
-शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
-लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
-उम्मीदवार इंटरव्यू हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दे सकते हैं।
-चयन के समय अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की ओरिजनल और एक सेट फोटोकॉपी को लेकर जाएं।

RITES Senior General Manager Recruitment आवेदन प्रक्रिया:
-उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट के होमेपज पर ‘करियर’ सेक्शन के तहत ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।
-खुलने वाले फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी हो जाएगी।
-रजिस्ट्रेशन होने पर लॉग इन और पासवर्ड प्राप्त होगा। अब लॉगइन और पासवर्ड की मदद से ‘एप्लिकेशन लॉगइन’ लिंक पर जाएं।
-इसके बाद खुलने वाले फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियां ध्यानपूर्वक दर्ज कर दें।
-इसके बाद निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें। दोनों ही फाइलें जेपीजी फॉर्मेट में होने चाहिए।
-ऑनलाइन फॉर्म में दर्ज की गई जानकारियों की जांच के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
-ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सब्मिट करते ही सिस्टम द्वारा जनरेट रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इस नंबर को नोट कर लें।
-इस ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक प्रति जिसमें पंजीयन संख्या हो, उसका प्रिंटआउट निकालें, साइन करें और उसे जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें।

प्रिंटआउट के साथ इन दस्तावेजों को भेजें:
-रंगीन पासपोर्ट आकार की दो फोटो
-जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए दसवीं का सर्टिफिकेट
-एकेडमिक और प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन का सर्टिफिकेट (दसवीं से पीजी तक का )
-जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
-आईडी प्रूफ (पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि)
-पैन कार्ड
-अनुभव प्रमाण पत्र
-दिव्यांग होने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

यहां भेजें प्रिंटआउट : असिस्टेंट मैनेजर(पी)/रेक्ट., राइट्स लिमिटेड, राइट्स भवन, प्लॉट नंबर-01, सेक्टर-29, गुड़गांव-122001

अधिक जानकारी यहांः
फोन : 0124 – 2818178/ 2818163 (शाम 05: 00 बजे तक)
ई-मेल : rectt@rites.com

Rites recruitment 2017 की महत्वपूर्ण तिथियांः
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 07 सितंबर 2017
प्रिंटआउट और दस्तावेज स्वीकार होंगे : 18 सितंबर 2017 तक
राइट्स लिमिटेड भर्ती 2017 नोटिफिकेशन ( Rites Deputy General manager notification 2017):

राइट्स लिमिटेड भर्ती 2017, मिनी रत्न कंपनी राइट्स लिमिटेड ने सीनियर व डिप्टी जनरल मैनेजर के के कुल 2 पदों की अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो