scriptRPSC recruitment – प्राध्यापक के 5000 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | RPSC Professor recruitment 2018, Apply for 5000 posts | Patrika News

RPSC recruitment – प्राध्यापक के 5000 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Apr 19, 2018 05:04:55 pm

RPSC Professor recruitment 2018, राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने प्राध्यापक के 5000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंति्रत

rpsc
RPSC Professor recruitment 2018, राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने प्राध्यापक के 5000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंति्रत किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 16 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः

प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा), कुल पद: 5000

विषयवार रिक्तियों का विवरण:
भूगोल, पद: 782
अर्थशास्त्र, पद: 129
पंजाबी, पद: 15
राजस्थानी, पद: 06
लोक प्रशासन, पद: 05
समाज शास्त्र, पद: 32
संगीत: 06
इतिहास, पद: 613
वाणिज्य, पद: 118
जीव विज्ञान , पदः 160
रसायन, पद: 166
संस्कृत, पदः 156
हिन्दी, पद: 849
राजनीति विज्ञान, पद: 815
भौतिकी, पद: 187
कृषि, पद: 370
गणित, पद: 193
अंग्रेजी, पद: 304

शैक्षणिक योग्यताः

उपरोक्त पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड और संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

चित्रकला, पद: 40


शैक्षणिक योग्यताः
मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्राइंग में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए अथवा ग्रेजुएट होने के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान में ड्राइंग सिखाने का पांच साल का अनुभव होना चाहिए अथवा सरकार से मान्यता प्राप्त आर्ट्स संस्थान से आर्ट्स में पांच साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
गृह विज्ञान, पद: 54

शैक्षणिक योग्यताः
मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड और संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
गृह विज्ञान (होम साइंस) के मामले में आयोग ने कुछ विशेष रियायत दी है। इसके तहत ग्रेजुएट और बीएड या एजुकेशन में डिप्लोमा की योग्यता के साथ सेकेंडरी या हायर सेकेंडरी में पांच साल होम साइंस पढ़ाने का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र होंगे।
होम साइंस में ग्रेजुएट और किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार जिनके पास बीएड या एजुकेशन में डिप्लोमा की डिग्री हो आवेदन के पात्र होंगे।
नोटः
उपरोक्त सभी पदों के लिए उम्मीदवार को देवनागरी लिपि में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बीएड या पोस्ट ग्रेजुएशन जो लागू हो के अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो चुके या होने जा रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा से पूर्व पास होने का प्रमाण देना होगा।
वेतनमानः पे मैट्रिक्स लेवल 12 के अनुसार।

उम्र सीमाः न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 साल।

चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा (ऑनलाइन/ऑफलाइन) के आधार पर किया जाएगा।
प्रतियोगिता परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
प्रतियोगिता परीक्षा राज्य से सभी जिला/संभागीय मुख्यालों में आयोजित किए जाने की संभावना है। इसके बारे में आयोग आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सूचना देगा।
आयोग प्रशासनिक सुविधा को देखते हुए परीक्षा केन्द्र में बदलाव भी कर सकता है।
परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें।
आवेदन शुल्कः
350 रुपये सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए।
250 रुपये राजस्थान के गैर क्रिमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए।
150 रुपये राजस्थान की अनुसूचित जाति एवं जनजाति और नियमानुसार पात्रता धारक सभी दिव्यांग के लिए।


अंतिम तिथिः 16 जून

वेबसाइटः https://rpsc.rajasthan/gov.in और https://sso.rajasthan.gov.in/

RPSC Professor recruitment 2018, राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने प्राध्यापक के 5000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

ट्रेंडिंग वीडियो