scriptRPSC RAS RTS Recruitment 2018 में आवेदन करने की अंतिम तिथि और सिलेबस यहां से देखें | RPSC RAS RTS Recruitment 2018 apply date, admit card and syllabus | Patrika News
जॉब्स

RPSC RAS RTS Recruitment 2018 में आवेदन करने की अंतिम तिथि और सिलेबस यहां से देखें

RPSC RAS RTS Recruitment 2018 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2018 रखी गई है

May 11, 2018 / 12:22 pm

Anil Kumar

RPSC RAS RTS Recruitment 2018

राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC द्वारा RAS RTS Recruitment 2018 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2018 रखी गई हैं। ऐसे में राजस्थान राज्य सेवा की इस सबसे बड़ी सर्विस के लिए आप 31 मई तक ही आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अधिसूचना 2 अप्रैल 2018 को जारी की गई थी। इस भर्ती के तहत कुल 980 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं जिनमें राज्य सेवाओं के 405 पद और अधीनस्थ सेवाओं के 575 पद शामिल है। आरपीएससी द्वारा RAS Exam 2018 Syllabus भी जारी कर दिए गए हैं।


RPSC RAS RTS Recruitment 2018 की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरु होने की तारीख— 12 अप्रेल 2018
आवोदन की अंतिम तारीख— 31 मई 2018
RPSC RAS RTS Pre Exam — 5 अगस्त
RPSC RAS RTS Mains Exam — अक्टूबर 2018


RPSC RAS RTS Vacancy Education Qualifications यानी शैक्षिक योग्यता
आरएएस आरटीएस 2018 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अथवा आयोग के परामर्श से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए।

 

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी होनी चाहिए। राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा़ वर्ग / अति पिछडा़ वर्ग के पुरूष को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट रही है। राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा़ वर्ग / अति पिछडा़ वर्ग की महिला को 10 वर्ष की छूट दी जा रही है।


ऐसे होगा चयन
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन प्री परीक्षा और मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इसकी प्री परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और मुख्य परीक्षा वर्णनात्मक रूप में होगी।

 

RPSC RAS Exam 2018 Admit Card जून के आखिरी सप्ताह तक आयोग की आॅफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जारी किए जाएंगे।


RPSC RAS Exam 2018 Syllabus Download यहां से करें —

RPSC RAS Exam 2018 Syllabus in Hindi
आरएएस 2018 एग्जाम का सिलेबस हिंदी में नीचे दिए गए यूआरएल पर क्लिक करके डाउनलोड करें—


आरएएस प्री एग्जाम 2018 सिलेबस

https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/4DE7089D-CA8D-4F4D-8297-DBA13EE90AA1.pdf

 


आरएएस मेंस एग्जाम 2018 सिलेबस

https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Syllabus/5F069DEE-A441-45D3-A7DC-81FEF2C545DD.pdf

 


आरएएस 2018 एग्जाम का सिलेबस अंग्रेजी में नीचे दिए गए यूआरएल पर क्लिक करके डाउनलोड करें—

Home / Education News / Jobs / RPSC RAS RTS Recruitment 2018 में आवेदन करने की अंतिम तिथि और सिलेबस यहां से देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो